उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

B.Ed कॉलेजों में सीधे होंगे दाखिले, जानिए क्या है काउंसलिंग में आगे का कार्यक्रम - lucknow latest news

पूल काउंसलिंग में कुल 18,305 अभ्यर्थियों को उनके द्वारा चुने गए बीएड महाविद्यालयों में सीट आवंटित हुई. जिन अभ्यर्थियों को सीट आवंटित हुई है उन्हें निश्चित अवधि के बाद लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर लॉगिन कर सीट आवंटन-सह-पुष्टिपत्र डाउनलोड कर अपने आवंटन पत्र तथा मूल प्रमाण-पत्रों के साथ आवंटित महाविद्यालय में रिपोर्टिंग करना होगा.

B.Ed कॉलेजों में सीधे होंगे दाखिले
B.Ed कॉलेजों में सीधे होंगे दाखिले

By

Published : Oct 27, 2021, 6:45 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के b.Ed कॉलेजों में दाखिले के लिए चल रही पूल काउंसलिंग में सीट आवंटन हो चुका है. इसके नतीजे बुधवार को जारी कर दिए गए. पूल काउंसलिंग में 23,161 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण किया. साथ ही इसमें कुल 22,993 अभ्यर्थियों ने अपने महाविद्यालय के विकल्प लॉक किए. इसे लेकर लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ दुर्गेश श्रीवास्तव ने जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि पूल काउंसलिंग में कुल 18,305 अभ्यर्थियों को उनके द्वारा चुने गए बीएड महाविद्यालयों में सीट आवंटित हुई. जिन अभ्यर्थियों को सीट आवंटित हुई है वे निश्चित अवधि, अर्थात 30 अक्टूबर तक लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर लॉगिन कर सीट आवंटन-सह-पुष्टिपत्र डाउनलोड कर अपने आवंटन पत्र तथा मूल प्रमाण-पत्रों के साथ आवंटित महाविद्यालय में तत्काल रिपोर्टिंग करना होगा. पूल काउंसलिंग के बाद 8 नवम्बर से सीधी काउंसलिंग की प्रक्रिया आरम्भ होगी.

लखनऊ विश्वविद्यालय
इनको दिया एक और मौका
उत्तर प्रदेश के सरकारी और सहायता प्राप्त बीएड कॉलेजों में छूटे हुए अभ्यर्थियों को दाखिला लेने का एक और मौका दिया गया है. वे अभ्यर्थी जिन्हें प्रथम काउंसलिंग में, पूर्व के किसी भी चरण में, सहायता प्राप्त अथवा सरकारी महाविद्यालयों/विश्वविद्यालयों में सीट आवंटित हुई थी ओर वे किन्हीं कारणों से अपना सीट कन्फर्मेशन (Balance Fees) शुल्क अब तक जमा नहीें कर पाये हैं, उन अभ्यर्थियों के हित में सीट कन्फर्मेशन (Balance Fees) शुल्क जमा करने की तिथि 30 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दी गई है.
सीटों की संख्या में हो रहा परिवर्तन
उत्तर प्रदेश में b.ed की करीब 2,40,000 सीट हैं. काउंसलिंग शुरू होने के बाद भी लगा था 3 सीटों में परिवर्तन हो रहा है. असल में, अभी तक कॉलेजों के जुड़ने और सीटें बढ़ने की प्रक्रिया जारी है. बता दें, इस साल करीब पांच लाख 40000 अभ्यर्थियों में बीएड प्रवेश परीक्षा की. बावजूद इसके सीटें भरने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details