उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कैंसर संस्थान में फर्जी हस्ताक्षर से खरीद-फरोख्त के आरोप, ठाकुरगंज अस्पताल में लगी आग - ठाकुरगंज टीबी अस्पताल

राजधानी लखनऊ में स्थित कल्याण सिंह सुपर स्पेशयलिटी इंस्टिट्यूट (कैंसर संस्थान) में उपकरणों की खरीद में घपलेबाजी का मामला सामने आया है. जांच रिपोर्ट में मामला सही मिलने पर गुरुवार को निदेशक को हटा दिया गया.

कैंसर संस्थान
कैंसर संस्थान

By

Published : Sep 18, 2021, 7:40 AM IST

लखनऊ:कल्याण सिंह सुपर स्पेशयलिटी इंस्टिट्यूट (कैंसर संस्थान) में उपकरणों की खरीद में घपलेबाजी का मामला सामने आया है. जांच रिपोर्ट में मामला सही मिलने पर गुरुवार को निदेशक को हटा दिया गया. इसमें डॉक्टरों के फर्जी हस्ताक्षर कर सामान खरीद के आरोप थे. वहीं, ठाकुरगंज टीबी अस्पताल की फिजियोथेरेपी यूनिट में आग लग गई.

कैंसर संस्थान में उपकरणों की खरीद में नया खुलासा हुआ है. 60 पेज की रिपोर्ट में संस्थान की महिला डॉक्टरों ने फर्जी हस्ताक्षर से उपकरणों की खरीद का आरोप लगाया है. ऐसा ही आरोप संस्थान छोड़ चुके एक अन्य डॉक्टर ने भी लगाया है. यहां के निदेशक प्रो. शालीन कुमार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं. इसमें तमाम उपकरण महंगी दरों पर खरीदकर सरकारी धन का दुरुपयोग भी किया गया. यही नहीं उपकरणों की खरीद में नियमों की अनदेखी की गई थी. शासन के निर्देश पर 16 जून को महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा ने तीन सदस्यीय कमेटी बनाई थी. कमेटी की जांच रिपोर्ट में नियमों की अवहेलना के आरोप सही साबित हुए. ऐसे में शासन ने तत्काल प्रभाव से निदेशक को हटा दिया. वहीं, शुक्रवार को एसजीपीजीआई के निदेशक ने कैंसर संस्थान का भी चार्ज संभाल लिया.

कोरोना की दूसरी लहर में शासन ने अप्रैल के दूसरे हफ्ते में कैंसर संस्थान को कोविड हॉस्पिटल बनाने के निर्देश दिए. 100 बेड पर कोरोना मरीजों की भर्ती की व्यवस्था करनी थी. इसमें गत तीन सालों में जिस दर पर उपकरण खरीदे गए, उसी दर पर कंपनियों से उपकरण की खरीदने का आदेश दिया गया. आरोप हैं कि संस्थान में मॉनिटर, वेंटिलेटर, डेड बॉडी बैग, सर्जिकल कैप, हैंड वॉश, हैंड रब, ऑक्सीजन मास्क समेत इलाज में इस्तेमाल होने वाला सामान खरीदा गया. उपकरणों की खरीद के लिए संस्थान में कमेटी बनी. कमेटी की महिला सदस्य ने आरोप लगाया है कि उनके फर्जी हस्ताक्षर कर उपकरणों की खरीद-फरोख्त की गई है. वहीं, एक अन्य डॉक्टर ने भी जाली दस्तखत बनाए जाने की आशंका जाहिर की.

कैंसर संस्थान में मरीजों को इलाज के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. हालात यह हैं कि ऑपरेशन थिएटर भी तीन साल में पूरी तरह से चालू नहीं हो पाया. नतीजतन ऑपरेशन के लिए मरीजों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. संस्थान में 25 डॉक्टर तैनात हैं. कैंसर मरीजों को समय पर ऑपरेशन की सुविधा मुहैया कराने के लिए 24 ऑपरेशन थिएटर की व्यवस्था है. मौजूदा समय में सिर्फ एक ऑपरेशन थिएटर संचालित हो रहा है, वह भी माइनर ओटी है.

पढ़ें:उत्तर प्रदेश में कोरोना के आठ और डेंगू के 19 नए मरीज मिले

ठाकुरगंज संयुक्त चिकित्सालय के फिजियोथेरेपी यूनिट में गुरुवार रात को आग लग गई. इसमें कूलर समेत दूसरे उपकरण जलकर खाक हो गए. पूरी यूनिट में धुंआ भर गया था. बारिश की वजह से अस्पताल में भीड़ कम थी. वहीं, कई कमरों में धुंआ भरने लगा, जिसे देख कर्मचारी में अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में कर्मचारी फिजियोथेरेपी यूनिट पहुंचे. ताला खोलाकर आग बुझाई गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details