उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बेटे की मौत पर भड़के एमएलए राजकुमार अग्रवाल, अस्पताल के खिलाफ दी तहरीर

By

Published : Apr 29, 2021, 12:34 PM IST

हरदोई संडीला से विधायक राजकुमार अग्रवाल ने अपने बेटे की मौत का जिम्मेदार अथर्व अस्पताल प्रशासन को ठहराया है. उन्होंने लापरवाही और षड्यंत्र का आरोप लगाते हुए राजधानी लखनऊ के काकोरी थाने में अथर्व अस्पताल के खिलाफ तहरीर दी है.

तहरीर पर जांच शुरू
तहरीर पर जांच शुरू

लखनऊ: हरदोई के संडीला से विधायक राजकुमार अग्रवाल के बेटे की बुधवार को कोरोना से मौत हो गई. इसके बाद विधायक ने अथर्व हॉस्पिटल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए काकोरी थाने में तहरीर दी है. पुलिस ने इस शिकायती पत्र को लखनऊ सीएमओ को भेजकर सलाह मांगी है. सीएमओ ने जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई करने की बात कही है.

तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में थे भर्ती

हरदोई के संडीला से भाजपा विधायक राजकुमार अग्रवाल के छोटे बेटे आशीष अग्रवाल उर्फ बिल्लू पैक्स पैड के निदेशक हैं. 16 अप्रैल को आशीष की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वे होम क्वॉरंटाइन थे, लेकिन कुछ दिनों बाद उन्हें सांस लेने में ज्यादा परेशानी होने लगी. 24 अप्रैल को आनन-फानन में आशीष को काकोरी इलाका स्थित अर्थव हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां पर 26 अप्रैल को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें :राजस्व परिषद के अध्यक्ष दीपक त्रिवेदी के निधन पर CM ने जताया दुख, कोरोना से थे पीड़ित

विधायक ने अस्पताल प्रबंधन पर लगाए आरोप

बेटे की मौत के बाद विधायक ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने डॉक्टरों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. इस संबंध में उन्होंने बुधवार को काकोरी थाने में शिकायती पत्र देते हुए तहरीर दी है. उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रशासन ने साजिश के तहत बेटे की हत्या की है. पुलिस ने तहरीर सीएमओ को भेजकर सलाह मांगी है.

जांच के बाद होगी कार्रवाई

काकोरी इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह गौड़ का कहना है कि शिकायती पत्र को लखनऊ के सीएमओ डॉ. संजय भटनागर को भेजकर राय मांगी है. सीएमओ ने कहा है कि जांच की जाएगी. उन्होंने जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई करने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details