लखनऊ:डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में जनरल सर्जरी विभाग के पीजी स्टूडेंट ने विभाग में काम कर रहे दो डॉक्टरों पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. पीड़ित डॉक्टर ने इसकी शिकायत संस्थान के सीएमएस और विभाग की एचओडी से की है. सीएमएस ने इस मामले को संस्थान के डीन के पास भेज दिया है.
पीड़ित पीजी स्टूडेंट ने जनरल सर्जरी विभाग की एचओडी को लिखे पत्र में कहा है कि महोदय आपका ध्यान आपके विभाग में व्याप्त अनियमितता की ओर आकृष्ट करना चाह रहा हूं , आपके विभाग में प्रथम वर्ष के छात्रों का मानसिक उत्पीड़न और शारीरिक उत्पीड़न लगातार किया जा रहा है. उत्पीड़न करने वालों में मुख्य रूप से जेआर-2 हैं. आपके विभाग में प्रथम वर्ष पीजी स्टूडेंट का काम करने के कोई घंटे तय नहीं। 24 - 24 घंटे छात्रों को खाना नहीं मिलता है. 48 घंटे सो नहीं पाते हैं अभद्र तरीके से मानसिक रूप से उनको परेशान किया जाता है.
इस संबंध में तत्काल आवश्यक कार्रवाई करने की आवश्यकता है, क्योंकि जो बच्चे आपको मिल रहे हैं वह एमबीबीएस करके आ रहे हैं. देश में वैसे ही पोस्ट ग्रेजुएट डॉक्टरों की कमी है ऐसे माहौल में यदि बच्चे संस्थान छोड़कर जाते रहेंगे, जैसा की आपके संस्थान में लगातार गत वर्षो से होता आ रहा है. कृपया उक्त पर गंभीरता से ध्यान देने की आवश्यकता है जिससे की गुणवत्ता परक उच्च शिक्षित पोस्ट ग्रेजुएट डॉक्टर देश और समाज को मिल सके. इस मामले में लोहिया संस्थान के सीएमएस डॉ. एके सिंह ने बताया कि मंगलवार दोपहर में शिकायत आई थी, लेकिन इस मामले में जांच और कार्रवाई डीन की तरफ से की जायेगी.'