लखनऊ: समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम, पूर्व मंत्री राजेंद्र चौधरी सहित बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के नेता बुधवार को लखनऊ में डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी (DGP Hitesh Chandra Awasthi) से मुलाकात किए. उन्होंने प्रदेश के सभी जनपदों में सपा के चुने गए जिला पंचायत सदस्यों के लगातार हो रहे उत्पीड़न को रोकने की मांग करते हुए शिकायत दर्ज कराई.
'इस डर से बौखलाई भाजपा'
इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री राजेंद्र चौधरी ने कहा कि हर जिले में सत्तारूढ़ दल के इशारे पर लगातार उत्पीड़न हो रहा है. प्रदेश की सत्ता पर अब भाजपा लौटने वाली नहीं है. उन्होंने कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) में समाजवादी पार्टी सरकार बनाने जा रही है और इसी डर से भाजपा बौखलाई हुई है. कई जनपदों में स्टे के बावजूद भी विध्वंस की कार्रवाई की जा रही है. पूर्व मंत्री ने आगे कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था का संकट है. चार साल में समाजवादी पार्टी के खिलाफ सत्ता के इशारे पर लगातार काम किया गया है.
26 जून से जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव