प्रयागराज: देश में नागरिकता संशोधन बिल पास होने के बाद जगह-जगह हो रहे विरोध प्रदर्शन का असर प्रयागराज में भी देखने को मिला है. बिल को लेकर के किसी तरह का बवाल न हो इसके लिए इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने सोमवार को आकस्मिक रूप से अवकाश घोषित कर दिया. साथ ही साथ संगठक महाविद्यालयों में भी छुट्टी कर दी गई, जिसके चलते पठन-पाठन का कार्य ठप रहा.
CAA के विरोध के चलते इलाहाबाद विवि. बंद
- जामिया मिलिया में हुए विरोध प्रदर्शन और झड़प के चलते विश्वविद्यालय प्रशासन को ऐसी सूचना मिली थी कि यहां पर भी छात्र इस बिल को लेकर प्रदर्शन कर सकते हैं.
- इस संबंध में सोमवार को विश्वविद्यालय प्रशासन की आकस्मिक बैठक में विश्वविद्यालय बंद करने का निर्णय लिया गया.
- विश्वविद्यालय प्रशासन को यह सूचना मिली थी कि यूनियन हाल पर छात्र एकत्रित होकर के विरोध प्रदर्शन करेंगे.
- इस बारे में जिला प्रशासन को सूचना दी गई थी.
- कैंपस में शांति व्यवस्था कायम रहे इसके लिए प्रशासन विभाग के द्वारा यह निर्णय लिया गया है.