उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाईकोर्ट में 4 जनवरी से नियमित रूप से होगा कामकाज - अवध बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एचजीएस परिहार

इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में नए साल में नियमति रूप से कामकाज शुरू हो जाएगा. इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के आदेश से पारित अधिसूचना के मुताबिक 4 जनवरी 2021 से इलाहाबाद हाईकोर्ट और इसकी लखनऊ खंडपीठ में नियमित रूप से कामकाज होने जा रहा है.

इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ
इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ

By

Published : Dec 31, 2020, 6:29 PM IST

लखनऊ: साल 2021 से अधिवक्ताओं-वादकारियों से काफी उम्मीदें हैं. साल 2020 में मार्च महीने से ही इलाहाबाद हाईकोर्ट और इसकी लखनऊ खंडपीठ में नियमित तरीके से कामकाज नहीं हो सका है. जिसका सबसे बड़ा असर अधिवक्ताओं पर पड़ा है. लेकिन, नए साल में अब इलाहाबाद हाईकोर्ट और इसकी लखनऊ खंडपीठ में निमयमित तरीके से कामकाज शुरू होने जा रहा है.

4 जनवरी से हाईकोर्ट में शुरू होगा नियमित कामकाज

इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के आदेश से पारित अधिसूचना के मुताबिक 4 जनवरी 2021 से इलाहाबाद हाईकोर्ट और इसकी लखनऊ खंडपीठ में नियमित रूप से कामकाज होने जा रहा है. जिससे अधिवक्ताओं और वादकारियों में काफी उम्मीद जगी है.

नए साल में पुराने मुकदमों की भी होगी सुनवाई

हालांकि, लॉकडाउन के दौरान में भी हाईकोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए व अधिवक्ताओं के फिजिकल उपस्थिति के साथ कामकाज चलता रहा. लेकिन, इस दौरान हाईकोर्ट की 'डेली कॉज लिस्ट' का प्रकाशन नहीं किया गया. इस दौरान सिर्फ नए मुकदमे में व न्यायालय के आदेश से अर्जेंट मुकदमों की ही सुनवाई हो सकी. इस दौरान हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में नए मुकदमों के लिए 'फ्रेश लिस्ट' व महत्वपूर्ण मुकदमों के लिए 'एडिशनल कॉज लिस्ट' का प्रकाशन किया गया. अब 'डेली कॉज लिस्ट' के प्रकाशन की घोषणा से अधिवक्ताओं और वादकारियों में उम्मीद बंधी है कि, नए साल में पुराने मुकदमों की भी सुनवाई हो सकेगी.

लखनऊ बेंच की 'डेली कॉज लिस्ट' प्रकाशित

हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के लिए 4, 5 और 6 जनवरी के 'डेली कॉज लिस्ट' का प्रकाशन भी किया जा चुका है. अवध बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एचजीएस परिहार ने इसका स्वागत करते हुए कहा है कि हमें आशा हैं कि, नए साल में हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में प्रैक्टिस करने वाले अधिवक्ताओं के लिए नया आगाज होगा और वर्ष 2020 में आई समस्याओं से निजात मिलेगी. उन्होंने कहा कि अवध बार काफी दिनों से नियमित रूप से कामकाज शुरू करने की मांग कर रहा था. अब हाईकोर्ट प्रशासन द्वारा इसकी मंजूरी मिलने के बाद बार के सभी सदस्यों में खुशी का माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details