लखनऊ:हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने एलयू के प्रो. रविकांत चंदन पर हमले के अभियुक्त छात्र कार्तिक पांडेय को परीक्षा देने की अनुमति दी है. एलयू ने 1 अगस्त को छात्र को बर्खास्त कर दिया था. यह आदेश न्यायमूर्ति पंकज भाटिया ने छात्र कार्तिक पाण्डेय की याचिका पर पारित किया. इसके साथ ही न्यायालय ने छात्र के बर्खास्तगी के मामले पर छात्र को सुनवाई का मौका देते हुए पुनर्विचार का आदेश भी दिया है. हालांकि न्यायालय ने छात्र को उक्त सुनवाई के अतिरिक्त एलयू कैम्पस में घुसने से मना करा दिया है.
यह भी पढ़ें- गोमती नदी में नहा रहे तीन किशोर डूबे, शव बरामद