उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एचआईवी पॉजिटिव जवान का प्रमोशन रोकना मौलिक अधिकारों का उल्लंघन: इलाहाबाद हाईकोर्ट - Allahabad High Court Lucknow Bench

इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने बुधवार को अपने महत्वपूर्ण निर्णय में कहा कि एचआईवी पॉजिटिव होने के आधार पर किसी व्यक्ति को प्रोन्नति से इंकार करना (Denial of promotion to HIV positive CRPF Jawan) समानता के अधिकार और जीवन की स्वतंत्रता के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन है. एचआईवी पॉजिटिव जवान भी सामान्य जवानों की तरह प्रोन्नति पाने का हकदार है.

Etv Bharat
high court verdict on HIV positive personnel इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच Denial of promotion to HIV positive CRPF jawan Allahabad High Court Lucknow Bench एचआईवी पॉजिटिव जवान का प्रमोशन रोकना

By

Published : Jul 20, 2023, 8:01 AM IST

लखनऊ:इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच (Allahabad High Court Lucknow Bench) ने अपने एक महत्वपूर्ण निर्णय में कहा है कि एचआईवी पॉजिटिव होने के आधार पर किसी व्यक्ति को प्रोन्नति से इंकार करना (Denial of promotion to HIV positive CRPF Jawan) लोक नियोजन में भेदभाव न करने, समानता के अधिकार व जीवन की स्वतंत्रता के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन है. न्यायालय ने स्पष्ट किया है कि सीआरपीएफ का एचआईवी पॉजिटिव जवान भी सामान्य जवानों की तरह प्रोन्नति का बराबर का हकदार है.

इन टिप्पणियों के साथ न्यायालय ने उन सभी आदेशों को खारिज कर दिया, जो अपीलार्थी की प्रोन्नति के खिलाफ थे. यह निर्णय बुधवार को न्यायमूर्ति देवेन्द्र कुमार उपाध्याय और न्यायमूर्ति ओम प्रकाश शुक्ला की खंडपीठ ने सीआरपीएफ में कांस्टेबल पद पर तैनात एक जवान की विशेष अपील को मंजूर करते हुए पारित किया. इस अपील में अपीलार्थी ने एकल पीठ के उस आदेश को चुनौती दी थी, जिसमें प्रोन्नति की मांग वाली उसकी याचिका को खारिज कर दिया गया था.

न्यायालय ने पाया कि अपीलार्थी की केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल में 28 अगस्त 1993 को कांस्टेबिल के पद पर भर्ती हुई थी. वर्ष 2008 में उसके एचआईवी पॉजिटिव होने का पता चला. हालांकि वर्ष 2013 की प्रोन्नति सूची में उसे भी स्थान दिया गया, लेकिन इसी वर्ष हुए दूसरे मेडिकल परीक्षण में उसे मेडिकल कैटेगरी में रखे जाने के कारण उसका नाम प्रोन्नति सूची से निकाल दिया गया.

न्यायालय ने मामले के सभी पहलुओं पर सुनवाई के उपरांत पारित अपने निर्णय में कहा कि भारत में किसी के भी साथ उसके एचआईवी पॉजिटिव होने के आधार पर भेदभाव नहीं किया जा सकता. न्यायालय ने कहा कि सीआरपीएफ के स्टैन्डिंग ऑर्डर भी एचआईवी पॉजिटिव कर्मियों को बराबरी का अधिकार दिए जाने की बात कहते हैं. न्यायालय ने आगे कहा कि एचआईवी अथवा एड्स मरीजों को हर जगह समानता का अधिकार है और उनके साथ एचआईवी अथवा एड्स स्टेटस के कारण भेदभाव नहीं किया जा सकता. न्यायालय ने कहा कि वर्तमान मामले में 2013 के मेडिकल कंडीशन के साथ अपीलार्थी कांस्टेबल के पद पर नौकरी कर रहा है और उसे ड्यूटी के लिए फिट भी पाया गया है, लिहाजा ऐसा कोई कारण नहीं है कि अपीलार्थी को प्रोन्नति न दी जा सके.

ये भी पढ़ें- चीनी घोटाले का आरोपी राजेन्द्रन सुब्बा नायडू तमिलनाडु से गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details