लखनऊ:पूरे देश में सोमवार से सभी टोल प्लाजा कैशलेस हो गए. अभी तक लोगों को सहूलियत दी गई थी कि वह कैश देकर टोल टैक्स को पार कर सकते हैं, लेकिन वह आज से खत्म हो जाएगी और लोगों को फास्टैग लगाना अनिवार्य हो जाएगा. पूरे भारत के टोल टैक्स में रात्रि 12:00 बजे से सभी कैश लेन को बंद कर दिया जाएगा और जितने भी चार पहिया वाहन टोल टैक्स को पार करते हैं उन सभी का टोल फास्टैग के जरिए ही लिया जाएगा.
आज से सभी टोल टैक्स हुए कैशलेस, फास्टैग से होगा भुगतान
आज से पूरे देश में नेशनल हाइवे टोल्स पर भुगतान के लिए फास्टैग अनिवार्य है. जिस गाड़ी पर फास्ट टैग नहीं होगा, उसपर भारी जुर्माना जुर्माना लगेगा. हालांकि टू व्हीलर वाहनों को फास्टैग से छूट दी गई है.
ईटीवी भारत से बात करते हुए राजधानी लखनऊ के निगोहा टोल प्लाजा मैनेजर ने बताया कि मध्य रात्रि 12:00 बजे से टोल टैक्स पर कैश लेन को बंद कर दिया जाएगा और जितने भी चार पहिया वाहन हैं, वह फास्टैग के जरिए ही निकल पाएंगे, यदि किसी व्यक्ति ने अपनी गाड़ी में फास्टैग नहीं लगवा रखा है और वह टोल पार करना चाहता है तो उसे टोल टैक्स पार करने के लिए जुर्माना भी भरना पड़ेगा.
वहीं टोल टैक्स मैनेजर अनिरुद्ध ने बताया कि लोगों को काफी समय से फास्टैग लगवाने के लिए जागरूक किया जा रहा है. वहीं अगर जिस भी व्यक्ति की गाड़ी में फास्टैग नहीं लगा है तो वह टोल प्लाजा आकर अपनी गाड़ी में फास्टैग लगवा सकता है.
ईटीवी भारत में कैश लेन से जा रहे व्यक्ति से बात की तो उनका कहना है कि फास्टैग उन्हें लगवाना आवश्यक है जो टोल प्लाजा को रोज पार्क करते हैं, लेकिन यदि फास्टैग अनिवार्य है और ना लगवाने पर जुर्माना भरना पड़ेगा तो हम भी इस फास्टैग को अपनी गाड़ी पर लगवाएंगे, जिससे आसानी से हम टोल टैक्स को पार कर सकें.
बागपत:एनएचएआई(NHAI) ने देशभर के टोल टैक्स पर टोल की वसूली को डिजिटल बनाने के लिए फास्टैग व्यवस्था लागू कर दी है रविवार की रात 12 बजे के बाद से टोल नाकों पर फास्टैग के जरिए ही टोल की वसूली की जा रही है. देश के सबसे हाईटेक ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे (ईपीई) पर भी फास्टैग व्यवस्था लागू हो गई है. मवीकलां टोल नाकों पर फास्टैग के जरिए टोल की वसूली की जा रही है, जिन वाहनों पर फास्टैग नहीं लगा है उनके चालकों से दोगुना टोल कैश में वसूला जा रहा है जो वाहन चालक जुर्माने का तौर पर दोगुना टोल देने में आनाकानी कर रहे हैं, उनसे टोल टैक्स पर तैनात सुरक्षा गार्ड सख्ती के साथ जुर्माना भी वसूल रहे हैं.