उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रिटायर डिप्लोमा इंजीनियरों की ये मांगें जल्द होंगी पूरी... कानून मंंत्री ने ये वादा किया - यूपी की न्यूज

सेवानिवृत्त डिप्लोमा इंजीनियर कल्याण संघ के 11वें स्थापना दिवस पर प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस मौके पर उन्होंने संगठन की 16 सूत्रीय मांगों को जल्द ही पूरा करवाने का आश्वसन भी दिया.

रिटायर डिप्लोमा इंजीनियरों की ये मांगें जल्द होंगी पूरी.
रिटायर डिप्लोमा इंजीनियरों की ये मांगें जल्द होंगी पूरी.

By

Published : Nov 12, 2021, 3:41 PM IST

लखनऊः सेवानिवृत्त डिप्लोमा इंजीनियर कल्याण संघ, उत्तर प्रदेश के 11वें स्थापना दिवस पर लोक निर्माण डिप्लोमा इंजीनियर संघ भवन, लखनऊ में चतुर्थ महाअधिवेशन का आयोजन हुआ. इसकी अध्यक्षता संघ के प्रांतीय सचिव आरके भाटिया ने की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के कानून मंत्री बृजेश पाठक रहे.

इस मौके पर संगठन की ओर से मंत्रीजी को 16 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा गया. संगठन की मुख्य मांगों में एक जनवरी 2020 से रोके गए महंगाई भत्ते की तीन किस्तों के एरियर भुगतान, जुलाई 2021 के महंगाई भत्ते की किस्त का भुगतान, दीनदयाल कैशलेस चिकित्सा का लाभ जल्द दिया जाना आदि शामिल रहा.

ये भी पढ़ेंः KGMU पेपर लीक कांड: शासन ने दोषियों पर कार्रवाई के लिए विवि को लिखा पत्र

इस पर कानून मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि संगठन की सभी मांगें जायज हैं. इन मांगों पर ध्यान दिया जाएगा. गौरतलब है कि तीन दिन पहले इन मांगों को लेकर सेवानिवृत्त डिप्लोमा इंजीनियर कल्याण संघ की ओर से राजधानी लखनऊ में प्रदर्शन किया गया था

सेवानिवृत्त डिप्लोमा इंजीनियर कल्याण संघ के कार्यक्रम को संबोधित करते प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक.

प्रदर्शन के बाद कार्यक्रम के जरिए कानून मंत्री बृजेश पाठक को बुलाया गया. इसके बाद संगठन ने अपनी मांगों का मांगपत्र मंत्रीजी को सौंप दिया. कानून मंत्री ने इन मांगों को जल्द पूरा करवाने का आश्वासन दिया. इस कार्यक्रम में संगठन के सभी पदाधिकारी और रिटायर कर्मचारी मौजूद रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details