लखनऊ: हिंसा से पीड़ित महिलाओं को अल्प प्रवास (पांच दिवस), चिकित्सकीय सहायता, परामर्शी सेवाएं, विधिक सहायता एवं पुलिस सहायता इत्यादि एक ही छत के नीचे उपलब्ध हो जाएगा. महिला कल्याण निदेशक मनोज कुमार राय ने बताया कि भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित वन स्टाप सेंटर का शुभारम्भ वित्तीय वर्ष 2016-17 में किया गया था. वर्तमान में प्रदेश के सभी जनपदों में वन स्टाप सेंटर का संचालन किया जा रहा है.
ये हैं व्यवस्थाएं
मनोज कुमार राय ने बताया कि हिंसा से पीड़ित महिलाओं को आवश्यक सेवाएं प्रदान किए जाने के लिए प्रत्येक वन स्टाप सेंटर में प्रशासकीय कार्यों के लिए एक सेंटर मैनेजर, प्रशासक, परामर्शी सेवायें देने के लिए मनोवैज्ञानिक परामर्शदाता, चिकित्सीय सेवाओं के लिए तीन पैरामेडिकल नर्स, कार्यालय में एक कप्यूटर आपरेटर-सह लिपिक और दो केस वर्कर की व्यवस्था की गयी है.