उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज की सभी सीटें फुल

राजधानी लखनऊ के सभी राजकीय आयुष कॉलेजों में प्रवेश के लिए मंगलवार को काउंसलिंग प्रारंभ हुई. इस दौरान 2337 छात्र छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया.

आयुष के राजकीय कालेजों में सभी सीटें फुल
आयुष के राजकीय कालेजों में सभी सीटें फुल

By

Published : Feb 24, 2021, 7:03 AM IST

लखनऊ: राजकीय आयुष कॉलेजों में प्रवेश के लिए एनिमल होम्योपैथिक कॉलेज में मंगलवार को काउंसलिंग प्रारंभ हुई. पहले दिन आयुष की तीनों विधाओं में राजकीय कॉलेजों में लगभग सभी सीटें फुल हो गई. काउंसलिंग के लिए छात्र छात्राओं की भारी भीड़ उमड़ी.

10 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं की होगी काउंसलिंग

आयुष के तीनों विधाओं आयुर्वेद होम्योपैथिक यूनानी कॉलेजों में प्रवेश के लिए मंगलवार को 2337 छात्र छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया. काउंसलिंग 25 फरवरी तक चलेगी. पहले दिन आयुर्वेदिक राजकीय कॉलेजों की सभी सीटें फुल हो गईं. होम्योपैथिक में आरक्षित वर्ग की 20 सीटों के अलावा राजकीय कालेजों में कोई सीट खाली नहीं रह गई है. यूनानी की भी 20 ही सीटें बची हैं.

सभी छात्र छात्राओं को मिलेगा प्रवेश

आयुष विभाग के विशेष सचिव सुखलाल भारती की उपस्थिति में निदेशक डॉक्टर एसएन सिंह ने बताया कि प्राइवेट कॉलेजों में जितनी सीटें हैं सभी इच्छुक छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा. छात्रों में सबसे अधिक आकर्षण आयुर्वेद कॉलेजों को लेकर है. इसके बाद होम्योपैथिक कॉलेजों में एडमिशन को लेकर है. सबसे कम दावेदार यूनानी कॉलेजों के लिए आ रहे हैं. कुल 10335 छात्र छात्राओं की काउंसलिंग की जानी है. काउंसलिंग वहीं छात्र करा सकेंगे, जिन्होंने निर्धारित फीस जमा कर रजिस्ट्रेशन करा लिया है. काउंसलिंग शांतिपूर्ण चल रही है. समय से कार्य पूरा हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details