उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश के सभी विद्यालय रविवार को खुलेंगे, ये है वजह - विशेष स्वच्छता अभियान

उत्तर प्रदेश के सभी विद्यालय रविवार को खुलेंगे (All schools of Uttar Pradesh will open on Sunday). मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर ऐसा किया जा रहा है.

Etv Bharat
Up school open उत्तर प्रदेश के सभी विद्यालय रविवार को खुलेंगे All schools of Uttar Pradesh will open on Sunday मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विद्यालयों में स्वच्छांजलि कार्यक्रम Swachhajanli program in schools

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 30, 2023, 8:02 AM IST

लखनऊ: इस रविवार (1 अक्टूबर) को भी उत्तर प्रदेश के सभी प्राइमरी और माध्यमिक विद्यालय को खोलने के आदेश जारी हुए है. गांधी जयंती के दिन विद्यालयों में स्वच्छांजलि कार्यक्रम (Swachhajanli program in schools) का आयोजन किया जाएगा. इसके तहत 1 अक्टूबर को विद्यालय में 1 घंटे के लिए श्रमदान कार्यक्रम तय किया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर बेसिक और माध्यमिक विद्यालयों में बच्चों को प्रभात फेरी निकालने के निर्देश दिए हैं.

बेसिक और माध्यमिक विद्यालयों में बच्चों को प्रभात फेरी निकालने के निर्देश

मुख्यमंत्री ने कहा किप्रभात फेरी के बाद विद्यार्थी और शिक्षक विद्यालय परिषद की साफ सफाई के काम को पूरा करेंगे. इसके बाद बच्चों को मिष्ठान आदि वितरित करने की व्यवस्था की जाएगी. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 194 जयंती पर 154 घंटे का विशेष स्वच्छता अभियान की शुरुआत किया गया है जिसे सफलतापूर्वक सभी प्रदेशवासियों को मिलकर पूरा करना है. मुख्यमंत्री की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कचरा मुक्त भारत के परिकल्पना को साकार करने के लिए 1 अक्टूबर को प्रदेश के हर नागरिक 1 घंटे के स्वच्छता श्रमदान में सहभागिता करेगा.

इसके तहत शनिवार 30 सितंबर को प्रदेश के सभी नगर निकायों, ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत जिला पंचायत की विशेष बैठक का श्रमदान कार्यक्रम का प्रस्ताव तैयार किया जाएगा. सभी जनपदीय नोडल अधिकारी इस दिन आपको अपने प्रभार वाले जनपद में उपस्थित रहेंगे. साथ ही 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी के जयंती के दिन स्वच्छता कर्मियों को सार्वजनिक तौर पर सम्मानित करेंगे.


इससे पहले भी प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों को अवकाश के दिन खोला गया था. इसको लेकर शिक्षक काफी नाराज भी हुए. शिक्षक नेताओं का कहना है कि नई शिक्षा नीति के 3 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में यूपी में मोहर्रम के दिन 29 जुलाई को सभी बेसिक और माध्यमिक स्कूल खोले गए थे. इसके बाद चंद्रयान की लैंडिंग दिखाने के लिए विद्यालयों को शाम को खोलने का आदेश जारी हुआ था. इसको लेकर शिक्षकों में काफी नाराजगी देखने को मिली थी. अब एक बार फिर से रविवार को अवकाश के दिन विद्यालय खोलने के आदेश पर शिक्षकों में रोष है. (UP Education News)

ये भी पढ़ें- जिला अस्पताल में छह प्रसूताओं की इंजेक्शन लगाने के बाद बिगड़ी हालत, हड़कंप

ये भी पढ़ें- Death From Dengue : डेंगू से दो मरीजों की मौत, 28 नए मरीज मिले

ABOUT THE AUTHOR

...view details