उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शीतलहर का बढ़ा प्रकोप, प्रदेश सरकार ने दो दिनों तक स्कूल बंद रखने के दिए आदेश - cold wave news

बढ़ती ठंड के मद्देनजर प्रदेश सरकार ने अगले दो दिनों तक सभी स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिए हैं. गुरुवार और शुक्रवार को कक्षा 1 से कक्षा 12वीं तक सभी स्कूल बंद रहेंगे.

etv bharat
ठंड के चलते दो दिन तक स्कूल बंद.

By

Published : Dec 19, 2019, 12:31 AM IST

लखनऊ: बीते दो दिनों से प्रदेश भर में ठंड बढ़ गई है. बढ़ती ठंडी के मद्देनजर सरकार ने प्रदेश के सभी स्कूलों को अगले दो दिन तक बंद रखने का एलान किया है. राजधानी के जिलाधिकारी ने सोशल मीडिया पर सरकार के इस फैसले की जानकारी दी है.

ठंड के चलते दो दिन तक स्कूल बंद.

शीतलहर का बढ़ा प्रकोप
उत्तर प्रदेश में पिछले 2 दिन से कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. शीतलहर की वजह से जनजीवन असामान्य हो चुका है. सर्दी की वजह से कानपुर समेत कई जिलों में ठंडी के चलते लोगों की असमय मृत्यु हो चुकी है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक शीतलहर का प्रकोप बना रहेगा.

ठंड के कारण स्कूल बंद
शीतलहर की वजह से अलग-अलग जिलों में प्रशासनिक अधिकारियों ने अपने स्तर पर स्कूलों में छुट्टी का एलान किया है. बुधवार की शाम शीतलहर के मद्देनजर प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला किया है. सरकार ने कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूलों को दो दिन बंद रखने का एलान किया है. लखनऊ के जिलाधिकारी ने सरकार के इस फैसले की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा भी की है.

इसे भी पढ़ें:- लखनऊः नदवा कॉलेज के आसपास के इलाकों में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च


ABOUT THE AUTHOR

...view details