उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः सभी धर्मों के लोगों ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का किया स्वागत - अयोध्या भूमि विवाद के फैसले का सब ने किया स्वागत

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लोगों ने फैसले का स्वागत किया है. उनका कहना है कि सालों से चले आ रहे अयोध्या भूमि विवाद पर विराम लग गया. सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला देश हित में किया गया है.

अयोध्या भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला.

By

Published : Nov 9, 2019, 7:19 PM IST

लखनऊःसालों पुराना अयोध्या भूमि विवाद, जिसकी सुनवाई देश के सर्वोच्च न्यायालय में हो रही थी. उस पर शनिवार को सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का देशभर में स्वागत किया जा रहा है. वहीं मोहनलालगंज में के स्थानीय लोगों ने भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है.

सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सभी ने किया स्वागत.

सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत देश का हर नागरिक कर रहा है. ईटीवी भारत ने मोहनलालगंज के मुस्लिम समुदाय के लोगों से बात की इन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आज हम बहुत खुश हैं. सालों पुराना विवाद समाप्त हो गया. हम सब से अमन और शांति की अपील करते हैं.

पढ़ें- अयोध्या के सुप्रीम फैसले पर बोले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, अब मिटेंगे आपस के फासले

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट ने जो फैसला दिया है वह देश हित में है इसे सब को अपना चाहिए. लोगों का कहना है कि मंदिर और मस्जिद के मुद्दे पर राजनीतिक पार्टियां और राजनेता अब तक अपनी रोटियां सेकते आ रहे थे, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद यह बंद हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details