लखनऊःसालों पुराना अयोध्या भूमि विवाद, जिसकी सुनवाई देश के सर्वोच्च न्यायालय में हो रही थी. उस पर शनिवार को सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का देशभर में स्वागत किया जा रहा है. वहीं मोहनलालगंज में के स्थानीय लोगों ने भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है.
सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत देश का हर नागरिक कर रहा है. ईटीवी भारत ने मोहनलालगंज के मुस्लिम समुदाय के लोगों से बात की इन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आज हम बहुत खुश हैं. सालों पुराना विवाद समाप्त हो गया. हम सब से अमन और शांति की अपील करते हैं.