उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: हज हाउस से सभी यात्रियों को भेजा गया घर - यात्रियों को भेजा गया उनके पैतृक निवास

राजधानी लखनऊ के हज हाउस में पहुंचे कई प्रदेशों के दैनिक मजदूरों और राहगीरों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई. इसके बाद सभी को सैनिटाइजर की गई बस में बैठाकर उनके गंतव्य स्थान के लिए रवाना किया गया.

haj house lucknow
यात्रियों को भेजा गया पैतृक निवास

By

Published : Mar 31, 2020, 1:35 PM IST

लखनऊ: हज हाउस में पहुंचे कई प्रदेशों के दैनिक मजदूरों और राहगीरों को थर्मल स्क्रीनिंग के बाद सोमवार को बस के माध्यम से उनके पैतृक निवास भेज दिया गया. इस दौरान एसडीएम और सरोजिनी नगर थाना प्रभारी आनंद शाही अपनी टीम के साथ मौके पर डटे रहे और अंतिम बस भेजने के बाद यह लोग रवाना हुए.


लॉकडाउन के बाद राजधानी लखनऊ में लगातार मजदूरों और राहगीरों की संख्या बढ़ रही थी. जिसको देखते हुए शहर में तीन जगह सेंटर होम बनाए गए हैं. जिसमें सरोजिनी नगर स्थित हज हाउस, शहीद पथ पर शिल्पग्राम और इंदिरा प्रतिष्ठान गोमती नगर है.

सरोजिनी नगर स्थित हज हाउस में सुबह से ही हजारों लोगों की भीड़ इकट्ठा हुई. सभी की थर्मल स्क्रीनिंग के बाद उनके खाने-पीने का प्रबंध किया गया. खाने पीने के लिए स्वयंसेवी संस्थाएं दिनभर लगी रही. व्यवस्था का जायजा लेने पुलिस कमिश्नर जिलाधिकारी, एडीएम मौके पर मौजूद रहे.

एसडीएम सरोजनी नगर ने बताया हज हाउस में दिल्ली, हरियाणा और अन्य कई प्रदेशों से लोग पहुंचे थे. थर्मल स्क्रीनिंग कराने के बाद सभी को घर पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था कराई गई. बसों को सैनिटाइज कराया गया. सैनिटाइज कराने के बाद सभी यात्रियों को उनके गंतव्य स्थान के लिए रवाना कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details