लखनऊ:उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र 23 मई यानी कल से शुरू हो रहा है. राज्य विधान मंडल के सत्र से पहले 22 मई को विधानसभा में सर्वदलीय बैठक हुई. इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, समाजवादी पार्टी के नेता इंद्रजीत सरोज, बहुजन समाज पार्टी से उमाशंकर सिंह व कांग्रेस पार्टी से आराधना मिश्रा मोना बैठक में शामिल हुईं. बैठक में सदन के नेता प्रतिपक्ष व सपा अध्यक्ष अखिलेश शामिल नहीं हो पाए.
इसके अलावा सर्वदलीय बैठक में जनसत्ता दल लोकतांत्रिक से रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया सहित अन्य दल के नेता उपस्थित हुए. सर्वदलीय बैठक में 23 मई से शुरू हो रहे विधानसभा सदन की कार्यवाही को सुचारू व व्यवस्थित तरीके से चलाए जाने पर चर्चा हुई. बैठक में विपक्ष की तरफ से सकारात्मक मुद्दों को लेकर सदन चलाए जाने में सहयोग का आश्वासन दिया गया.
खास बात यह रही कि समाजवादी पार्टी के नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इस सर्वदलीय बैठक में खुद नहीं पहुंचे और सपा की तरफ से उन्होंने पार्टी विधायक व वरिष्ठ नेता इंद्रजीत सरोज को बैठख में शामिल होने के लिए भेजा. गौरतलब है कि 23 मई को राज्यपाल के अभिभाषण से सदन में सत्र की शुरुआत होगी. 26 मई को योगी सरकार अपना बजट पेश करेगी.