उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP विधानसभा सत्र: सर्वदलीय बैठक संपन्न, नहीं पहुंचे नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव - यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना

उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र 23 मई से शुरू होगा. सदन की कार्यवाही को सुचारू व व्यवस्थित तरीके से चलाए जाने के लिए रविवार को सर्वदलीय बैठक हुई.

विधानसभा सत्र से पहले हुई सर्वदलीय बैठक
विधानसभा सत्र से पहले हुई सर्वदलीय बैठक

By

Published : May 22, 2022, 10:37 AM IST

Updated : May 22, 2022, 10:53 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र 23 मई यानी कल से शुरू हो रहा है. राज्य विधान मंडल के सत्र से पहले 22 मई को विधानसभा में सर्वदलीय बैठक हुई. इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, समाजवादी पार्टी के नेता इंद्रजीत सरोज, बहुजन समाज पार्टी से उमाशंकर सिंह व कांग्रेस पार्टी से आराधना मिश्रा मोना बैठक में शामिल हुईं. बैठक में सदन के नेता प्रतिपक्ष व सपा अध्यक्ष अखिलेश शामिल नहीं हो पाए.

इसके अलावा सर्वदलीय बैठक में जनसत्ता दल लोकतांत्रिक से रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया सहित अन्य दल के नेता उपस्थित हुए. सर्वदलीय बैठक में 23 मई से शुरू हो रहे विधानसभा सदन की कार्यवाही को सुचारू व व्यवस्थित तरीके से चलाए जाने पर चर्चा हुई. बैठक में विपक्ष की तरफ से सकारात्मक मुद्दों को लेकर सदन चलाए जाने में सहयोग का आश्वासन दिया गया.

विधानसभा सत्र से पहले हुई सर्वदलीय बैठक

खास बात यह रही कि समाजवादी पार्टी के नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इस सर्वदलीय बैठक में खुद नहीं पहुंचे और सपा की तरफ से उन्होंने पार्टी विधायक व वरिष्ठ नेता इंद्रजीत सरोज को बैठख में शामिल होने के लिए भेजा. गौरतलब है कि 23 मई को राज्यपाल के अभिभाषण से सदन में सत्र की शुरुआत होगी. 26 मई को योगी सरकार अपना बजट पेश करेगी.

वहीं, आज सभी राजनीतिक दलों के विधायक दल की बैठक भी आयोजित होगी. भाजपा की बैठक सीएम योगी की अध्यक्षता में लोकभवन में होगी. इसके अलावा सपा की बैठक अखिलेश यादव की अध्यक्षता में होगी. सपा की बैठक में वरिष्ठ नेता व पिछले दिनों जेल से रिहा हुए आजम खां की उपस्थिति को लेकर सबकी नजरें लगी हुई हैं. क्योंकि आजम खां, अखिलेश यादव से नाराज बताए जा रहे है. समाजवादी पार्टी के विधानसभा में उपनेता इंद्रजीत सरोज ने कहा कि आज सर्वदलीय बैठक हुई है.

विधानसभा सदन की कार्यवाही को सुचारू रूप से सकारात्मक तरीके से चलाए जाने पर बातचीत हुई है. जनहित से जुड़े मुद्दों पर सदन में चर्चा किए जाने की हमने बात कही है. यह बजट सत्र है और बजट सत्र को अधिक समय-सीमा के साथ चलाए जाने की मांग हमने की है.

इंद्रजीत सरोज ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन्हें बैठक में भेजा था. वहीं कांग्रेस पार्टी की नेता आराधना मिश्रा मोना ने बताया कि सर्वदलीय बैठक में सदन की कार्यवाही को व्यवस्थित तरीके से चलाए जाने पर बातचीत हुई है. सत्ता पक्ष और विपक्ष मिलकर सकारात्मक तरीके से जनहित के मुद्दों पर चर्चा करेगा.

इसे भी पढे़ं-सीएम योगी बोले, गरीबों की झोपड़ी न तोड़ें, माफिया को न छोड़ें

Last Updated : May 22, 2022, 10:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details