लखनऊ:विधानसभा सत्र 13 फरवरी से शुरू हो रहा है. सत्र से पहले विधानसभा की सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है. बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नेता विरोधी दल राम गोविंद चौधरी के अलावा अन्य सभी दल के नेता मौजूद रहेंगे. वहीं डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा राजधानी लखनऊ में बजट सत्र की तैयारियों को लेकर विपक्षी दलों के साथ समन्वय बनाएंगे.
यूपी विधानसभा सत्र की सर्वदलीय बैठक कल, सीएम योगी भी रहेंगे मौजूद - उत्तर प्रदेश खबर
यूपी की राजधानी लखनऊ में 13 फरवरी से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है. इसमें सीएम योगी आदित्यनाथ, नेता विरोधी राम गोविंद चौधरी मौजूद रहेंगे.
विधानसभा सत्र की सर्वदलीय बैठक में सीएम योगी रहेंगे मौजूद.
सरकार बजट पेश करने के लिए विधान परिषद का बजट सत्र राज्यपाल के आज्ञा से आमंत्रित किया है. विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दुबे ने बताया कि 13 फरवरी को 11 बजे राज्यपाल विधानसभा और विधान परिषद के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित करेंगे. बता दें, उत्तर प्रदेश सरकार का बजट 18 फरवरी से पेश किया जाएगा. यह योगी सरकार का चौथा बजट होगा.