लखनऊ: मानसून सत्र से पहले सीएम योगी ने की सर्वदलीय बैठक - उत्तर प्रदेश विधानसभा
13:42 July 17
ओमप्रकाश राजभर, लालजी वर्मा समेत विपक्ष और पक्ष के तमाम नेता मौजूद
लखनऊ:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे. इस बैठक में विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित, नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री ओम प्रकाश राजभर, बसपा के लालजी वर्मा के अलावा कांग्रेस के नेता भी मौजूद रहे. विधानमंडल के मानसून सत्र की तैयारियों के लिए राजभवन में यह बैठक बुलाई गई थी.
18 जुलाई से शुरु होगा विधानमंडल का मानसून सत्र
बता दें कि 18 जुलाई से यूपी विधानमंडल का मानसून सत्र शुरु हो रहा है. इस सत्र में विधानसभा और विधानपरिषद दोनों सदनों में हंगामा होना तय है. लोकसभा चुनाव के बाद विधानमंडल का यह पहला सत्र है. इस सत्र में विपक्ष अलीगढ़ दुष्कर्म मामले, किसानों की समस्या और राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में है.