उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विधानसभा में पास हुआ प्रस्ताव, शहीदों के परिजनों को 1 माह का वेतन देंगे सभी सदस्य

विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने कहा कि विधानसभा के सभी सदस्यों से अपना एक माह का वेतन पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों के परिजनों को देने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किया है, जिस पर सभी सदस्यों ने सहमति जताई.

By

Published : Feb 18, 2019, 9:47 PM IST

विधानसभा में बोलते सीएम योगी.

लखनऊ : विधानसभा के शीतकालीन सत्र में 4 लाख 79 हजार करोड़ से अधिक का बजट ध्वनि मति से पास किया गया. बजट को वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने सात फरवरी को सदन में पेश किया था. विधानसभा से पास होने के बाद बजट विधान परिषद में पेश किया जाएगा. वहीं बजट पास होने के बाद विधानसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गई है.

सदन के स्थगन का प्रस्ताव संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना लेकर आए. उन्होंने कहा के विपक्ष सदन चलने नहीं दे रहा है. लगातार सदन में व्यवधान उत्पन्न किए जाने की वजह से सदन आज से अनिश्चित काल के लिए स्थगित करना पड़ रहा है. वहीं विपक्ष ने कहा कि सरकार का लोकतांत्रिक व्यवस्था पर विश्वास ही नहीं रह गया है. इस वजह से वह नहीं चाहती है कि जनता की समस्याओं की चर्चा सदन में हो.

विपक्ष ने कहा कि इसलिए सत्ता पक्ष ने सदन की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया है. नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी और बसपा नेता विधानमंडल दल लालजी वर्मा ने कहा कि बीजेपी नहीं चाहती कि जनता की समस्याओं की चर्चा सदन में हो. वह चर्चा से भाग रही है और लोकतंत्र में उसका विश्वास नहीं रह गया है.

विधानसभा में बोलते सीएम योगी.

वहीं विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने कहा कि सदन के सभी सदस्य अपने एक महीने का वेतन पुलवामा में शहीद हुए जवानों के परिजनों को देंगे. एक माह वेतन दिए जाने का प्रस्ताव नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने रखा था. इस पर सभी सदस्यों ने अपनी सहमति प्रदान की.

विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने कहा कि सभी 404 सदस्यों से अपना एक माह का वेतन पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों के परिजनों को देने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किया है, जिस पर सभी सदस्यों ने सहमति जताई. इसके साथ ही विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित की जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details