उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी ने प्रदेश में आने वाले सभी प्रवासी श्रमिकों को राशनकार्ड जारी करने का दिया निर्देश

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को टीम-11 की बैठक के दौरान प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति की गहन समीक्षा की. इस दौरान सीएम ने जरूरतमंद और पात्र लोगों को राशन कार्ड दिए जाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले सभी प्रवासी श्रमिकों को राशन कार्ड उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाए.

सभी प्रवासी श्रमिकों को राशनकार्ड देने का निर्देश.
सभी प्रवासी श्रमिकों को राशनकार्ड देने का निर्देश.

By

Published : May 12, 2020, 5:55 PM IST

लखनऊ: सीएम योगी ने जरूरतमंद और पात्र लोगों को राशन कार्ड दिए जाने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में आने वाले सभी प्रवासी कामगारों, श्रमिकों को चरणबद्ध ढंग से राशन कार्ड उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाए. प्रवासी श्रमिकों सहित किसी भी जरूरतमंद के पास राशन कार्ड न होने पर भी उन्हें खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाए. यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी को भी भोजन अथवा खाद्यान्न की समस्या न होने पाए. मुख्यमंत्री ने मंगलवार को यहां टीम-11 की बैठक के दौरान प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति की गहन समीक्षा की.

आगरा, मेरठ और कानपुर नगर में लॉकडाउन को सख्ती से लागू करने के निर्देश
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने आगरा, मेरठ तथा कानपुर नगर में लॉकडाउन को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि क्वारंटाइन सेंटर तथा कम्युनिटी किचन को जियो टैग किया जाय. सभी कृषि विज्ञान केंद्र, कृषक उत्पादक संगठन को बढ़ावा दें. किसानों को कृषि विविधीकरण के लिए प्रशिक्षित करें. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना तथा मूल्य समर्थन योजना के तहत गेहूं क्रय केंद्र की व्यवस्था को और बेहतर ढंग से लागू किया जाए. जरूरत के हिसाब से मंडियों की स्थापना कराई जाए. मुख्यमंत्री ने प्रमुख सचिव कृषि, प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद तथा खाद्य आयुक्त को मंडियों का निरीक्षण करके आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.

कोरोना पर नियंत्रण में निगरानी समितियां निभा रही बड़ी भूमिका
मुख्यमंत्री ने कहा की कोरोना पर नियंत्रण में निगरानी समितियों की बड़ी भूमिका है. सभी ग्राम पंचायतों तथा शहरी निकायों में वार्ड स्तर पर बेहतर सर्विलांस के लिए निगरानी समितियों को सक्रिय किया जाए. निगरानी समितियां होम क्वारंटाइन की अवधि में प्रवासी श्रमिकों के सर्विलांस का कार्य करेंगी. निगरानी समितियां उनके क्षेत्र में बाहर से आने लोगों के बारे में प्रशासन को सूचित करेंगी. बाद में यही निगरानी समितियां वृक्षारोपण तथा खाद्यान्न वितरण में भी उपयोगी भूमिका निभा सकती हैं. सीएम योगी ने निगरानी समितियों के कार्य के लिए एक मकैनिज्म तैयार करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि समिति में ग्राम प्रधान, ग्राम चौकीदार, आशा वर्कर, स्वच्छाग्रही, युवक मंगल दल तथा नेहरू युवा केंद्र के सदस्य को शामिल किया जाए.

इसे भी पढ़ें-69 हजार शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित, 1 लाख से अधिक अभ्यर्थी पास

अस्पतालों में साफ-सफाई पर दिया जाए जोर
मुख्यमंत्री ने अस्पतालों में सुरक्षा के उपकरण उपलब्ध कराने से लेकर साफ-सफाई पर जोर देने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचारी रोगों की रोकथाम संबंधी अंतर विभागीय बैठक इसी सप्ताह कराई जाए. इंसेफेलाइटिस की दृष्टि से संवेदनशील जिलों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को तैयार रखा जाए. ग्राम्य विकास विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में तथा नगर विकास विभाग शहरी इलाकों में स्वच्छता एवं पेयजल व्यवस्था की जिम्मेदारी का निर्वहन करें.

प्रदेश में बड़ी संख्या में लोग डाउनलोड कर रहे आरोग्य सेतु एप
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि यूपी में आरोग्य सेतु का हम लगातार आकलन कर रहे हैं. प्रदेश में बड़ी संख्या में लोग आरोग्य सेतु एप डाउनलोड भी कर रहे हैं. जितने भी आरोग्य सेतु एप से एलर्ट जनरेट हो रहे हैं, उसे जिलों को भेज दिया जा रहा है. ताकि उनसे संपर्क किया जा सके. दो हजार से ऊपर लोगों को फोन किया जा चुका है. इसमे 10 पॉजिटिव पाए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details