लखनऊ: योगी सरकार में मंत्री रह चुके ओमप्रकाश राजभर को बर्खास्त करने के साथ-साथ सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अन्य सदस्यों को भी उनके पदों से हटा दिया गया है. निगमों में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्षों और सदस्यों को उनके पद से हटा दिया गया है.
लखनऊ: राजभर के साथ उनके सहयोगी सदस्यों पर भी गिरी गाज, हुए बर्खास्त
सीएम योगी आदित्यनाथ ने ओमप्रकाश राजभर को मंत्रीपद से बर्खास्त कर दिया. इतना ही नहीं, ओम प्रकाश राजभर के साथ ही उनकी पार्टी के अन्य कई सदस्यों को भी उनके पदों से हटा दिया गया है.
राजभर के सहयोगी सदस्य भी बर्खास्त.
किसको, किस पद से हटाया
- ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर को सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के चेयरमैन पद से हटाया.
- राणा अजीत सिंह को उत्तर प्रदेश बीज विकास निगम के अध्यक्ष पद से हटाया.
- सुनील अर्कवंशी और राधिका पटेल को राष्ट्रीय एकीकरण परिषद से हटाया.
- सुदामा राजभर को उत्तर प्रदेश पशुधन विकास परिषद के सदस्य पद से हटाया.
- गंगा राम राजभर और वीरेंद्र राजभर को उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग से हटाया.