कोरोना वायरस का खौफ, यूपी विधानसभा समितियों की सभी बैठकें 31 मार्च तक स्थगित - यूपी विधानसभा
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के चलते विधानसभा समितियों की सभी बैठकें 31 मार्च तक स्थगित कर दी गई हैं. यूपी विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने वायरस से बचने के लिए प्रदेशवासियों से जागरूक रहने की अपील की है.
कोरोना वायरस का खौफ.
लखनऊ:कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के चलते विधानसभा समितियों की आगामी दिनों में होने वाली बैठकें रद कर दी गई हैं. कोरोना वायरस से उत्पन्न स्थिति के संदर्भ में यह निर्णय लिया गया है. यूपी विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने विधानसभा की सभी समितियों की बैठक 31 मार्च तक स्थगित करने के निर्देश दिए हैं. विधानसभा अध्यक्ष के प्रमुख सचिव प्रदीप दुबे और विधान सभा सचिवालय के अन्य कर्मचारियों के साथ संपन्न एक बैठक में यह निर्णय लिया गया है.