लखनऊ: सऊदी अरब में हजरत फातिमा के रौजे (मजार) की पुनर्निर्माण मांग को लेकर ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने रविवार को विरोध प्रदर्शन किया. लखनऊ के ऐतिहासिक बड़े इमामबाड़े में जलसे के रूप में इस विरोध प्रदर्शन को आयोजित किया गया. इस जलसे में कई शिया उलमा ने शिरकत की और प्रधानमंत्री मोदी से सऊदी सरकार पर दबाव बनाकर मजार के फिर से निर्माण की मांग की.
शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव मौलाना यासूब अब्बास ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जन्नतुल बकी के गिराए जाने के 100 वर्ष को लेकर आज विरोध प्रदर्शन के रूप में जलसे का आयोजन किया गया. मौलाना ने कहा कि जिस तरीके से इराक से सद्दाम हुसैन का खात्मा किया गया, उसी तरह से सऊदी अरब से आले सऊद का खात्मा होना चाहिए. यासूब अब्बास ने आरोप लगाते हुए कहा कि आज पूरी दुनिया में जो आतंकवाद फैला है, उसमें सऊदी अरब का पैसा और अफगानिस्तान व पाकिस्तान की सेना का हाथ है.