उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिल भारतीय डाक कैरम प्रतियोगिता आज से, 140 खिलाड़ी लेंगे भाग - उत्तर प्रदेश डाक परिमंडल

अखिल भारतीय डाक कैरम प्रतियोगिता आज से राजधानी लखनऊ में शुरू होगी. इसमें कुल विभिन्न प्रदेशों के 140 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे.

all india post carrom competition
अखिल भारतीय डाक कैरम प्रतियोगिता.

By

Published : Feb 9, 2021, 2:42 AM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश डाक परिमंडल 9 से 13 फरवरी तक 25वीं अखिल भारतीय डाक कैरम प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रहा है. इस प्रतियोगिता में पूरे देश से 17 डाक परिमंडल के 140 कैरम खिलाड़ी भाग लेंगे. प्रतियोगिता का आयोजन राजधानी स्थित केडी सिंह बाबू स्टेडियम में किया जाएगा. इन खिलाड़ियों के बीच कुल 425 मैच खेले जाएंगे. इनमें मेजबान उत्तर प्रदेश के अलावा तमिलनाडु, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, असम, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, कर्नाटक, हरियाणा, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, बिहार, झारखंड, पंजाब, तेलंगाना और उड़ीसा परिमंडल की टीमें शामिल हैं. यह जानकारी उत्तर प्रदेश परिमंडल के चीफ पोस्ट मास्टर जनरल कौशलेंद्र कुमार सिन्हा ने मंथल हाल में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी. प्रतियोगिता का उद्घाटन 9 फरवरी को 10:30 बजे किया जाएगा.

उत्तराखंड परिमंडल में किया गया था प्रतियोगिता का आयोजन
चीफ पोस्ट मास्टर जनरल ने बताया कि विगत वर्ष अखिल भारतीय डाक कैरम प्रतियोगिता का आयोजन उत्तराखंड परिमंडल ने किया था. तमिलनाडु टीम विजेता और उत्तर प्रदेश टीम उपविजेता रही थी. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के मद्देनजर विभिन्न परिमंडलों से आने वाली टीमों, कोच मैनेजर व टूर्नामेंट से जुड़े अन्य लोगों के लिए लखनऊ में समुचित व्यवस्था की जा रही है. टूर्नामेंट के कुशल प्रबंधन के लिए सभी पोस्ट मास्टर जनरल और महाप्रबंधक (वित्त) की अध्यक्षता में कुल आठ कमेटियां बनाई गई हैं.

बनाया गया आइसोलेशन कक्ष
उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों के स्वास्थ्य के प्रति सजगता करते हुए एक मेडिकल टीम 24 घंटे तैनात रहेगी और एक आइसोलेशन कक्ष भी बनाया गया है. उत्तर प्रदेश की संस्कृति से खिलाड़ियों और टीम सदस्यों को रूबरू करने के लिए 12 फरवरी की शाम एक सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया जाएगा. इस अवसर पर पोस्टमास्टर जनरल कानपुर विनोद कुमार वर्मा, पोस्ट मास्टर जनरल बरेली संजय सिंह व प्रवर डाक अधीक्षक आलोक ओझा समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details