उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ऑल इंडिया महिला मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने इस फरमान का किया स्वागत - लखनऊ समाचार

ऑल इंडिया महिला मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने इमामबाड़े में भड़कीले और छोटे कपड़े पहनकर आने वाले पर्यटकों पर रोक का स्वागत किया है. अध्यक्ष शाइस्ता अम्बर ने कहा कि इमामबाड़ा किसी के लिए पर्यटक स्थल हो सकता है, लेकिन यह किसी समुदाय के लिए आस्था की जगह है.

शाइस्ता अम्बर, अध्यक्ष, ऑल इंडिया महिला मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड.

By

Published : Jul 2, 2019, 10:08 AM IST

लखनऊ: राजधानी के ऐतिहासिक पर्यटन स्थल बड़े इमामबाड़े पर भड़कीले और छोटे कपड़े पहनकर आने वाले पर्यटकों पर रोक लगा दी गई है. इसको लेकर अब अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है. एक ओर सोशल मीडिया पर इस फैसले को तुगलकी फरमान बताया जा रहा है तो वहीं महिलाओं के हित में काम करने वाली संस्था ऑल इंडिया महिला मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने प्रशासन के इस फैसले का स्वागत किया है.

शाइस्ता अम्बर ने इमामबाड़े में कपड़े को लेकर फरमान का किया स्वागत.

ऑल इंडिया महिला मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की अध्यक्ष शाइस्ता अम्बर ने बयान जारी करते हुए कहा कि वह इस फैसले का स्वागत करती हैं. लखनऊ की तहजीब और यहां का अदब विश्व प्रसिद्ध है. इसलिए यहां की शालीनता बनी रहनी चाहिए. इमामबाड़ा किसी के लिए पर्यटक स्थल हो सकता है, लेकिन दूसरी तरफ किसी समुदाय के लिए यह आस्था की जगह है.

वहीं जिलाधिकारी ने यह साफ किया है कि यह आदेश सिर्फ महिलाओं के लिए नहीं है. यहां आने वालों को सभ्य कपड़ों में बिना किसी रोक-टोक के प्रवेश दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details