उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मौलाना वली रहमानी के निधन पर राबे हसनी नदवी ने जताया दुख - लखनऊ ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड

लखनऊ में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के जनरल सेक्रेटरी मौलाना सैय्यद मोहम्मद वली रहमानी का निधन हो गया. उनके निधन पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष ने दुख जताया है.

नहीं रहे मौलाना सैय्यद मोहम्मद वली रहमानी
नहीं रहे मौलाना सैय्यद मोहम्मद वली रहमानी

By

Published : Apr 3, 2021, 7:27 PM IST

Updated : Apr 3, 2021, 10:54 PM IST

लखनऊ:ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के जनरल सेक्रेटरी मौलाना सैय्यद मोहम्मद वली रहमानी के निधन पर बोर्ड के अध्यक्ष और वरिष्ठ इस्लामिक स्काॅलर मौलाना राबे हसनी नदवी ने दुख जताया है. मौलाना राबे हसनी नदवी ने वली रहमानी के निधन को बोर्ड के लिए बड़ा झटका होने के साथ समाज का भी बड़ा नुकसान बताया है. मौलाना सैय्यद मोहम्मद वली रहमानी का आज पटना में निधन हो गया था.

यह भी पढ़ें:शाहनजफ इमामबाड़ा की दीवार गिरी, मौलाना सैफ अब्बास ने लगाए आरोप

रहमानी थे भारतीय इस्लामी विद्वान

मौलाना सैय्यद मुहम्मद वली रहमानी भारतीय इस्लामी विद्वान और शिक्षक थे. उन्होंने 1974 से 1996 तक बिहार विधान परिषद के सदस्य के रूप में कार्य किया. वह अपने पिता हजरत मौलाना मिन्नतुल्लाह रहमानी की मृत्यु के बाद से रहमानी खानकाह के वर्तमान सज्जादा नशीन और जामिया रहमानी मुन्गेर के संरक्षक थे. वह वर्तमान में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव भी थे.

अध्यक्ष ने रहमानी के निधन को बताया बड़ा नुकसान

देश का बड़ा इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारुल उलूम नदवा के सरपरस्त और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना राबे हसनी नदवी ने रहमानी के निधन पर दुख का इजहार करते हुए दीन और दुनिया का बड़ा नुकसान बताया. उन्होंने कहा कि मौलाना वली रहमानी दीनी और समाजी सेवा कार्य में आगे-आगे रहा करते थे. उन्होंने कहा कि रहमानी बोर्ड के कामकाज में संजीदगी से सभी मसलों को हल किया करते थे. उनका जाना बोर्ड के साथ-साथ समाज के लिए भी एक बड़ा नुकसान है. मौलाना राबे हसनी नदवी ने मौलाना वली रहमानी की आत्मा की शांति के लिए दुआ करते हुए कहा कि मौलाना वली रहमानी भले ही हमारे बीच से रुखसत हो गए हो, लेकिन वह हमेशा हमारी यादों में रहेंगे. उनके द्वारा किए गए बेहतरीन काम हमेशा जिंदा रहेंगे.

Last Updated : Apr 3, 2021, 10:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details