लखनऊ.ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की रविवार को नदवा कॉलेज में एग्जीक्यूटिव मेंबर्स की बैठक हुई. बताया जाता है कि बैठक में मुल्क में हिजाब समेत मुसलमानों से जुड़े विभिन्न मुद्दों को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा की गई. इसके पूर्व बैठक में शामिल होने देशभर से तमाम बोर्ड के सदस्य राजधानी पहुंचे. सूत्रों की मानें तो बोर्ड की बैठक में हाल के दिनों में हिजाब के मामले को जोरशोर से उठाया गया.
बताया जाता है कि हिजाब के मामले पर कर्नाटक हाइकोर्ट के फैसले से बोर्ड के सदस्य संतुष्ट नहीं है. इसी लिए उन्होंने यह बैठक बुलाई है. यह भी कहा जा रहा है कि अब बोर्ड के सदस्य हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने का मन बना रहे हैं. बैठक में जोर देकर कहा गया कि इस मामले में कोर्ट नए सिरे से विचार करे.