उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पर्सनल लॉ बोर्ड ने महंगी शादियों के चलन के खिलाफ शुरू की मुहिम - लखनऊ न्यूज

लखनऊ में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने अपने सदस्यों के साथ तीन दिवसीय अहम ऑनलाइन मीटिंग के बाद मुसलमानों में महंगी शादी के चलन और फिजूलखर्ची के साथ दहेज के लेन देन के खिलाफ मुहिम का आगाज किया. देश के सभी इमामों को इसके लिए लोगों को जुमे की नमाजों से पहले जागरूक करने और शादी में काजी द्वारा दूल्हा-दुल्हन के परिवार की काउंसिलिंग करने का फैसला किया है. बोर्ड ने निकाह सुन्नत और शरीयत के अनुसार कराने को लेकर भी मुहिम शुरू कर दी है.

मौलाना खालिद राशीद फरंगी महली
मौलाना खालिद राशीद फरंगी महली

By

Published : Mar 28, 2021, 6:54 AM IST

लखनऊ :ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की इस्लाहे मुआशरा कमेटी ने निकाह को सरल और आसान बनाने के लिए शनिवार 27 मार्च से 10 दिवसीय देशव्यापी अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान में देश की हर मस्जिद से यह संदेश दिया जाएगा कि निकाह सुन्नत और शरीयत के अनुसार किया जाए, साथ ही नुक्कड़ सभा के माध्यम से इसके लिए माहौल बनाया जाएगा. रीति-रिवाजों और परम्पराओं से बचने के लिए निकाह की सरल और आसान प्रणाली को लोकप्रिय बनाने का प्रयास भी शुरू किया जा रहा है.

मौलाना खालिद राशीद फरंगी महली

'शादी में नाच-गाना और डीजे का लोग न करें इस्तेमाल'
मुसलमानों की सबसे बड़ी संस्था ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने अपनी इस मुहिम के तहत मुस्लिम समाज को महंगी शादी के चलन के साथ नाच-गाने और बैंड बाजे के खिलाफ भी जागरूक करने की तैयारी की है. बोर्ड के वरिष्ठ सदस्य और लखनऊ ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद राशीद फरंगी महली ने कहा कि इस मुहिम के तहत मुस्लिम समाज में लोगों के निकाह को आसान बनाने की कोशिश की जा रही है. इसके तहत अगर किसी भी शादी में दहेज की मांग होती है तो वहां मौजूद काजी दोनों पक्षों की काउंसिलिंग करेंगे और इस्लाम में दहेज की मांग को लेकर बताए गाए गुनाहों को बताएंगे.

इसे भी पढ़ें-गैर-ओलंपिक भार वर्ग में चुनौती पेश करेंगी साक्षी मलिक और दिव्या काकरान

'तीन गरीब लड़कियों का भी निकाह करवायें'

बोर्ड के सदस्य मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने बताया कि इस मुहिम में पैसे वाले लोगों को अपनी शादियों में फिजूलखर्ची से रोकने के साथ ही तीन गरीब लड़कियों की शादी कराने की भी जिम्मेदारी उठाने की अपील की जाएगी, जिससे समाज में मौजूद किसी भी गरीब परिवार में कोई लड़की निकाह से वंचित ना रहें. उन्होंने कहा कि इस मुहिम को मजिस्द के इमाम की मदद से पूरे देश में घर-घर तक पहुंचाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details