उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ऑल इंडिया मुस्लिम महिला पर्सनल लॉ बोर्ड ने ट्रिपल तलाक बिल पास होने पर पीएम मोदी का किया शुक्रिया - lucknow latest news

राज्यसभा में ट्रिपल तलाक बिल पास होने पर देश भर में अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. ऑल इंडिया महिला मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की अध्यक्ष शाइस्ता अम्बर ने इस पर खुशी का इजहार किया है.

शाइस्ता अम्बर ने पीएम मोदी का किया शुक्रिया.

By

Published : Jul 31, 2019, 2:45 AM IST

लखनऊःकाफी लंबे समय से तीन तलाक बिल पर सियासत के साथ बहस का दौर जारी था. ऐसे में लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी तीन तलाक बिल पास हो गया है, जिसको लेकर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने इस बिल को सुप्रीम कोर्ट में चैलेंज करने की बात कही है. वहीं दूसरी तरफ ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की अध्यक्ष शाइस्ता अंबर ने इस बिल का खुलकर स्वागत किया है.

शाइस्ता अम्बर ने पीएम मोदी का किया शुक्रिया.

बोर्ड की अध्यक्ष शाइस्ता अम्बर ने लोकसभा और राज्यसभा के सभी सदस्यों के साथ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने कहा कि यह एक ऐतिहासिक फैसला है, जो हिंदुस्तान की सभी मुस्लिम महिलाओं के लिए बेहतर साबित होगा. ट्रिपल तलाक के नाम पर मुस्लिम महिलाओं की जिंदगी बर्बाद की जाती थी.

शाइस्ता अंबर ने कहा कि ऑल इंडिया मुस्लिम महिला पर्सनल लॉ बोर्ड की अध्यक्ष होने के नाते हमने सरकार से गुजारिश की थी. ट्रिपल तलाक बिल क्रिमिनल ऑफेंस में न हो कर सिविल ऑफेंस में होना चाहिए था, ताकि ऐसे मामलों में गलतफहमी के चलते कभी परिवार के बीच सुलह हो सके. उन्होंने कहा कि जो काम मुस्लिम धर्मगुरु और पर्सनल लॉ बोर्ड को करना चाहिए था वह काम सरकार ने किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details