उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

DM ने किया था गर्भवती महिला को बेइज्जत, कांग्रेस बोली- औरत नहीं मर्द भी जिम्मेदार - चौथी बार गर्भवती

यूपी के शाहजहांपुर में जिलाधिकारी ने चौथी बार गर्भवती होने पर एक महिला को सरेआम बेइज्जत किया था. इस घटना के एक दिन बाद महिला की मौत हो गई थी. इस मामले पर ऑल इंडिया महिला कांग्रेस ने ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी है. महिला कांग्रेस की प्रेसीडेंट सुष्मिता देव ने इसे महिला विरोधी मानसिकता करार दिया.

सुष्मिता देव (फाइल फोटो).

By

Published : Aug 17, 2019, 9:20 PM IST

लखनऊ: शाहजहांपुर जिलाधिकारी ने शुक्रवार को जिला अस्पताल पहुंची एक गर्भवती महिला को चौथा बच्चा पैदा करने को लेकर फटकार लगाई थी. ऑल इंडिया महिला कांग्रेस ने इस घटना का वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया है. ट्वीट में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को भी टैग किया गया है. ट्वीट में कहा गया है कि प्रसव के लिए आई महिला से जिलाधिकारी ने बेहूदा अंदाज में बात की. आगे लिखा है कि WHO की रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में हर दिन 830 गर्भवती महिलाओं की मौत होती है और डीएम लेबर पैन में आई महिला को शर्मशार कर रहा है.

ऑल इंडिया महिला कांग्रेस के इस ट्वीट को शेयर करते हुए महिला कांग्रेस की प्रेसीडेंट सुष्मिता देव ने भी शाहजहांपुर जिलाधिकारी की इस हरकत को शर्मनाक बताया है. उन्होंने कहा कि यूपी में एक डीएम महिला को चौथा बच्चा पैदा करने पर शर्मशार कर रहा है. इस बच्चे के लिए महिला का पति भी उतना ही जिम्मेदार है. आगे उन्होंने कहा कि जन्मदर पर काबू पाने के लिए अकेली औरत नहीं बल्कि पुरुषों पर भी उतना ही ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए.

क्या है पूरा मामला

शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज में डीएम औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे थे. इस दौरान अस्पताल में आई एक गर्भवती महिला ने जिलाधिकारी से बेड न मिलने की शिकायत की. डीएम ने महिला की शिकायत सुनने की बजाय उससे पूछा कि ये उसका कौन सा बच्चा है. महिला के जवाब देने पर जिलाधिकारी ने महिला से कहा कि तुम्हें चौथा बच्चा पैदा करते हुए शर्म नहीं आती. इस घटना का वीडियो वायरल हो गया था. घटना के अगले दिन महिला की मौत हो गई थी. परिजनों का आरोप है कि डीएम की बातों से महिला डिप्रेशन में थी इसलिए उसकी मौत हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details