उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यही है असली हिंदुस्तान जहां मिलती है गंगा जमुनी पहचान

गंगा जमुनी तहजीब की ताजा मिसाल राजधानी लखनऊ में देखने को मिली है. जहां, ऑल इंडिया फलाहे मनिहार मूवमेंट के अंतर्गत हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक साथ तहरी भोज किया. इस कार्यक्रम में बड़ी तादाद में हिन्दू धर्म के लोगों ने शिरकत की और दोनों समुदायों ने एक साथ मिलकर भोज किया.

गंगा जमुनी तहजीब की पहचान, यही है असली हिंदुस्तान
गंगा जमुनी तहजीब की पहचान, यही है असली हिंदुस्तान

By

Published : Jan 21, 2021, 4:48 PM IST

लखनऊ: हिंदुस्तान अपनी गंगा जमुनी तहजीब के लिए पूरी दुनिया में पहचाना जाता है. जिसकी ताजा मिसाल अदब की सरजमीन लखनऊ में देखने को मिली है. ऑल इंडिया फलाहे मनिहार मूवमेंट की ओर से आयोजित एक प्रोग्राम में हिंदू मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक साथ तहरी भोज किया.

गंगा जमुनी तहजीब की पहचान, यही है असली हिंदुस्तान
इस खास मौके पर मौजूद कार्यक्रम के आयोजक हाजी आरिफ ने देश में भाईचारे का पैगाम देते हुए कहा कि हमारा मुल्क फूलों का वह गुलदस्ता है जहां पर एक लंबे अरसे से सभी धर्म के लोग मोहब्बत के साथ रहते आए हैं, साथ ही इस मोहब्बत की मुल्क में तमाम मिसालें मौजूद हैं. हिंदू समाज के लोग हमारे कार्यक्रमों में हमेशा शिरकत करते रहे हैं और हम मुस्लिम समाज के लोग भी अपने गैर मुस्लिम भाइयों के प्रोग्राम में शिरकत करते हैं जिससे दिलों में नफरतों को कम किया जा सके और मोहब्बत में इजाफा हो सके, जो कि हमारे मुल्क की पहचान है. इस कार्यक्रम में मौजूद कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से देश में एकता का संदेश जाएगा. आज के मौजूदा दौर में ऐसे कार्यक्रमों का होना आवश्यक है क्योंकि हमारे देश में कुछ ऐसी ताकते हैं जो धर्मों की राजनीति कर लोगों को गुमराह करके सत्ता हासिल करना चाहती हैं. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में सभी धर्मों के लोगों को तहरी भोज कराया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details