उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इकाना स्टेडियम में सीएम योगी ने थामा बल्ला, लगाया स्ट्रेट ड्राइव - अखिल भारतीय T20 दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता

अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में अखिल भारतीय T20 दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया. इस उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की.

ो

By

Published : Oct 31, 2022, 2:13 PM IST

Updated : Oct 31, 2022, 11:03 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने सोमवार सुबह अखिल भारतीय दिव्यांग T20 क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में शिरकत की. इस दौरान सीएम योगी ने बल्लेबाजी की. सीएम ने शानदार स्ट्रेट ड्राइव खेलते हुए शॉट लगाया. उन्होंने कहा कि पौराणिक ऋषि अष्टावक्र मध्य के भक्ति काल में कवि सूरदास और आधुनिक काल में वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग ने दिव्यांगता को प्रेरणा बनाकर लाखों करोड़ों लोगों को प्रेरित किया है. ऐसे ही दिव्यांग अपनी अद्भुत क्षमता के बल पर खेलों में भी नित प्रतिदिन तरक्की कर रहे हैं और उत्तर प्रदेश सरकार दिव्यांगों के लिए लगातार बेहतरीन प्रयास कर रही है. हम दिव्यांग खिलाड़ियों को सामान्य खिलाड़ियों की तरह ही सम्मान दे रहे हैं.

अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में अखिल भारतीय T20 दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता का मुख्य प्रायोजक इंडियन बैंक है. इसके अलावा दिव्यांगजन क्रिकेट संघ प्रमुख आयोजक है. बीसीसीआई का भी इसमें योगदान है. बतौर मुख्य अतिथि उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दिव्यांगो का आरक्षण को बढ़ाया गया है.

सीएम योगी ने कहा कि यहां T20 क्रिकेट से इनका मान बढ़ाया जाएगा. यहां लाखों लोगों का मान बढ़ा है. ऐसे कार्यक्रम से आप सबका जुड़ना समाज को एक संदेश देता है. यह देश और समाज के लिए एक नजीर है. ऋषि अष्टवक्र और संत सूरदास आज भी करोड़ों की प्रेरणा हैं. दोनों की अपनी शैली थी. स्टीफन हाकिंग ने दुनिया के भौतिक वैगायनिकों को अपना लोहा मनवाया था. उत्तर प्रदेश में दिव्यांग जनों को 12 हजार रूपये मासिक पेंशन दे रहे हैं. कत्रिम अंग वितरण कर रहे हैं. ओलिंपिक के अलावा पैरा ओलिंपिक एथलीट का भी सम्मान किया है. हमने उनका मेरठ में सम्मान किया था.

प्रतियोगिता का आगाज हो गया है. इस प्रतियोगिता में देश भर से अलग-अलग राज्यों की टीम अपना जौहर दिखा रही है. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने सभी आयोजकों के साथ इस प्रतियोगिता की ट्रॉफी का भी अनावरण किया.

राजनीति के पिच पर अक्सर विरोधियों को मात देने वाले सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को खेल के मैदान में भी करिश्मा दिखाते हुए नजर आए. एक कार्यक्रम के दौरान इकाना स्टेडियम में मुख्यमंत्री बल्लेबाजी (Batting) करते हुए दिखाई दिये. बल्लेबाजी करते हुए एक वीडियो भी सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. इकाना स्टेडियम में सीएम ने शानदार स्ट्रेट ड्राइव खेलते हुए शॉट लगाया.

इसे भी पढे़-सीएम योगी ने कहा, राष्ट्रीय एकता और अखंडता के सूत्रधार थे सरदार पटेल, जीपीओ स्थित प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

दिव्यांगजनों के प्रति सीएम योगी के प्रेम से हर कोई वाकिफ है. वह उन्हें प्रोत्साहित करने का कोई भी अवसर नहीं छोड़ते हैं. अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में भी ऐसा ही हुआ. पहले उन्होंने दिव्यांग खिलाड़ियों से उनका हाल जाना फिर एक अवसर ऐसा भी आया जब वह बल्लेबाजी करते नजर आए. दिव्यांग खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए मैदान में उतरे सीएम योगी ने बॉल खेली और शॉट भी लगाए.

यह भी पढ़े-यूपी को वन ट्रिलियन इकॉनमी बनाने पर फोकस, MSME उद्यमी महासम्मेलन में योगी बनाएंगे रूपरेखा

Last Updated : Oct 31, 2022, 11:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details