लखनऊ:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने सोमवार सुबह अखिल भारतीय दिव्यांग T20 क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में शिरकत की. इस दौरान सीएम योगी ने बल्लेबाजी की. सीएम ने शानदार स्ट्रेट ड्राइव खेलते हुए शॉट लगाया. उन्होंने कहा कि पौराणिक ऋषि अष्टावक्र मध्य के भक्ति काल में कवि सूरदास और आधुनिक काल में वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग ने दिव्यांगता को प्रेरणा बनाकर लाखों करोड़ों लोगों को प्रेरित किया है. ऐसे ही दिव्यांग अपनी अद्भुत क्षमता के बल पर खेलों में भी नित प्रतिदिन तरक्की कर रहे हैं और उत्तर प्रदेश सरकार दिव्यांगों के लिए लगातार बेहतरीन प्रयास कर रही है. हम दिव्यांग खिलाड़ियों को सामान्य खिलाड़ियों की तरह ही सम्मान दे रहे हैं.
अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में अखिल भारतीय T20 दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता का मुख्य प्रायोजक इंडियन बैंक है. इसके अलावा दिव्यांगजन क्रिकेट संघ प्रमुख आयोजक है. बीसीसीआई का भी इसमें योगदान है. बतौर मुख्य अतिथि उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दिव्यांगो का आरक्षण को बढ़ाया गया है.
सीएम योगी ने कहा कि यहां T20 क्रिकेट से इनका मान बढ़ाया जाएगा. यहां लाखों लोगों का मान बढ़ा है. ऐसे कार्यक्रम से आप सबका जुड़ना समाज को एक संदेश देता है. यह देश और समाज के लिए एक नजीर है. ऋषि अष्टवक्र और संत सूरदास आज भी करोड़ों की प्रेरणा हैं. दोनों की अपनी शैली थी. स्टीफन हाकिंग ने दुनिया के भौतिक वैगायनिकों को अपना लोहा मनवाया था. उत्तर प्रदेश में दिव्यांग जनों को 12 हजार रूपये मासिक पेंशन दे रहे हैं. कत्रिम अंग वितरण कर रहे हैं. ओलिंपिक के अलावा पैरा ओलिंपिक एथलीट का भी सम्मान किया है. हमने उनका मेरठ में सम्मान किया था.
प्रतियोगिता का आगाज हो गया है. इस प्रतियोगिता में देश भर से अलग-अलग राज्यों की टीम अपना जौहर दिखा रही है. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने सभी आयोजकों के साथ इस प्रतियोगिता की ट्रॉफी का भी अनावरण किया.