लखनऊ: कोरोना संक्रमितों का इलाज कर रहे डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ के लिए शहर के सभी होटल क्वारंटाइन सेंटर मे तब्दील किए जाएंगे. जनपद के नोडल अधिकारी और प्रमुख सचिव आवास और नगर विकास दीपक कुमार ने स्मार्ट सिटी ऑफिस में एक बैठक में यह निर्देश दिए.
बैठक को संबोधित करते हुए दीपक कुमार ने कहा कि इस समय कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग पर जोर दिया जा रहा है. इसके लिए 24 लोगों की एक टीम बनाई गई है, जो 24 घंटे और 7 दिन काम करेगी. इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि बफर जोन में जो सैंपलिंग की जा रही है, उसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
नहीं आया कोई केस
नोडल अधिकारी ने कहा पुराने लखनऊ में अभी नया केस नहीं आया है. एहतियात के तौर पर सभी होटलों को क्वारंटाइन सेंटर के लिए अधिग्रहित किया गया है. इन सेंटरों में डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.
जिलाधिकारी ने भी किया संबोधित
इस बैठक में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश भी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि हॉटस्पॉट एरिया में सुबह 6 बजे से दूध, सब्जी और फल की डिलीवरी की जा रही है. वहीं शाम 4 बजे से 7 बजे तक राशन आदि की भी व्यवस्था की गई है.
मंडियों की हो रही मॉनिटरिंग
अभिषेक प्रकाश ने बताया कि मंडियों की मॉनिटरिंग सीसीटीवी कैमरे और पीए सिस्टम से की जा रही है. उसके साथ-साथ अभिषेक प्रकाश ने यह भी बताया कि आवश्यक सेवाओं के अतिरिक्त किसी भी तरह के वाहन की आवागमन की परमिशन नहीं दी गई है. जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने यह भी बताया कि हालात दिन पर दिन सुधर रहे हैं. जिला प्रशासन की टीम हर मोर्चे पर मुस्तैदी से जुटी हुई है.