उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां पूरी, नकलविहीन संपन्न कराने के लिए प्रशासन सख्त - लखनऊ समाचार

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू हो रही हैं. प्रदेश के सभी जिलों में नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं. सभी परीक्षा केंद्रों को पर सीसीटीवी लगाए गए है, जिससे नकल पर रोक लगाई जा सके.

यूपी बोर्ड की परिक्षाएं
यूपी बोर्ड की परिक्षाएं

By

Published : Feb 18, 2020, 2:19 AM IST

Updated : Feb 18, 2020, 4:43 AM IST

महराजगंज: यूपी बोर्ड की परीक्षाएं मंगलवार से शुरू हो रही है. यूपी बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन कराने के लिए यूपी सरकार ने कमर कस ली है. बोर्ड परीक्षाओं को लेकर जिले में भी तैयारी पूरी कर ली गई है.

जिले के 98 केंद्रों पर बोर्ड परीक्षाएं होनी है और जिले में पहली बार वेब कास्टिंग की व्यवस्था की गई है. जिसके चलते समस्त 98 सेंटरों पर सीसीटीवी लगाए गए हैं, जिससे हर एक गतिविधियों पर नजर रखी जा सके. साथ ही परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल की भी तैनाती की गई है.

जिलाधिकारी उज्ज्वल कुमार ने बताया कि चार सेंटर संवेदनशील है, जहां स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. वहीं अन्य जगहों पर भी सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं. जिले में इस बार हाईस्कूल में 41,171 छात्र और इंटरमीडिएट में कुल 32,397 छात्र परीक्षा में बैठेंगे.

महराजगंज में बोर्ड परीक्षा को लेकर तैयारियां पूरी.


गोण्डा:18 फरवरी से शुरू होने वाले यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. जिले में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के 83,871 परीक्षार्थियों के लिए 122 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. 122 परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण के लिए 22 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है और तीन सचल दल केंद्रों को निरीक्षण के लिए लगाया गया है. सभी केंद्रों पर सीसीटीवी और वॉइस रिकॉर्डर से लैस किया गया है. इसकी निगरानी जिले और प्रदेश के कंट्रोल रूम में सीधे किया जाएगा.

जिला विद्यालय निरीक्षक अनूप कुमार ने बताया कि जिले में संवेदनशील केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट और अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक की तैनाती की गई है. सभी परीक्षा केंद्रों के अंदर सीसीटीवी वॉइस रिकॉर्डर लगाया गया है. इसकी निगरानी जिले व प्रदेश में ऑनलाइन की जा सकती है, जिसके लिए टीमें लगाई गई हैं.

गोण्डा में बोर्ड परीक्षा को लेकर तैयारियां पूरी.


शाहजहांपुर: बोर्ड परीक्षाओं को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. बोर्ड परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने अधिकारियों के साथ अहम बैठक की. जिला प्रशासन और पुलिस के अफसरों ने सख्त लहजे में कहा कि अगर कोई शिक्षक नकल करवाने के मामले में दोषी पाया गया तो, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

बोर्ड परीक्षा में हाई स्कूल में 41,368 परीक्षार्थी और इंटर में 3,413 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा के लिए 107 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. सभी केंद्रों पर 15 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 107 स्टैटिक मजिस्ट्रेट और 5 जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं. इसके अलावा परीक्षा केंद्रों पर भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है. परीक्षा केंद्रों की सीसीटीवी से रिकॉर्डिंग की जाएगी, जिसके लिए मुख्यालय पर कंट्रोल रूम बनाया गया है. 200 मीटर के दायरे में किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के इस्तेमाल पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है और साथ ही जिले भर में धारा 144 भी लागू की गई है.

जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन की मंशा है कि नकलविहीन बोर्ड परीक्षा संपन्न हो. ऐसे में अगर कोई शिक्षक नकल करवाने के मामले में पकड़ा गया तो उसके खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज करके कठोर कार्रवाई की जाएगी.

शाहजहांपुर में बोर्ड परीक्षा को लेकर तैयारियां पूरी.

इसे भी पढ़ें:-UP BOARD EXAM 2020: सभी तैयारियां पूरी, लखनऊ से सभी परीक्षा केंद्रों पर रखी जाएगी नजर

Last Updated : Feb 18, 2020, 4:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details