लखनऊ: यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं, जोकि 6 मार्च तक चलेगी. इस बार जो व्यवस्थाएं की गई हैं वह काफी अलग हैं. परीक्षा केंद्रों पर हो रही परीक्षाओं को दुनिया के किसी भी कोने से बैठकर देखा जा सकता है. सभी परीक्षा केंद्रों को एक कंट्रोल रूम से कनेक्ट किया गया है. परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए इस बार सभी परीक्षा केंद्रों को इंटरनेट के माध्यम से जोड़ा गया है. इसके साथ ही लखनऊ में स्थापित कन्ट्रोल रुप से सभी जिलों की बोर्ड परीक्षा की निगरानी की जाएगी.
जौनपुर में बोर्ड परीक्षा की तैयारी हुई पूरी, 238 केंद्रों पर 1 लाख 82 हजार परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
जिले में इस बार बोर्ड परीक्षा के लिए 238 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. कुल 1 लाख 82 हजार परीक्षार्थी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में हिस्सा लेंगे. नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है. परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए इस बार सभी परीक्षा केंद्रों को इंटरनेट के माध्यम से जोड़ा गया है. वहीं इस बार परीक्षा में चार अलग-अलग रंग की कॉपियों का प्रयोग हो रहा है, जिससे कि कॉपियों में हेरा फेरी को रोका जा सके.
सभी परीक्षा केंद्रों को इंटरनेट की मदद से कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है. परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए अतिरिक्त मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं. जनक कुमारी इंटर कॉलेज के केंद्र प्रभारी जंग बहादुर सिंह ने बताया कि परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है. उनके केंद्र पर सीसीटीवी कैमरों के साथ वॉयस रिकॉर्डर भी लगाया गया है, जिसको राउटर की मदद से कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है, जिससे कि शासन स्तर पर भी परीक्षा की निगरानी हो सकेगी.
मऊ में सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी बोर्ड परीक्षा
जिले में यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर सारी तैयारियां पूरी हो गई हैं. 18 फरवरी से बोर्ड की परीक्षाएं जिले के 135 केन्द्रों पर कराई जाएंगी. सभी केंद्र सीसीटीवी कैमरे से लैस हैं, जिसकी निगरानी शिक्षा विभाग के बने कन्ट्रोल रुम से की जाएगी. 93 हजार छात्र बोर्ड की परीक्षा में भाग लेंगे. बोर्ड परीक्षा के लिए जिले को दो सुपर जोन, चार जोन व 28 सेक्टरों में बांटा गया है. प्रत्येक केन्द्र पर एक-एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं.
सभी केंद्रों पर नई उत्तर पुस्तिकाओं की खेप भी पहुंचा दी गई है. जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि शासन के मंशा के अनुरुप किसी भी हाल में परीक्षा में नकल नहीं होने दिया जाएगा. नकल करने और कराने की कोशिश करने वालों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा. कन्ट्रोल रुम से सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से समस्त केंद्रों का पल-पल का जायजा लिया जाएगा.
यूजर आईडी और पासवर्ड के जरिए परीक्षा केन्द्रों की होगी ऑनलाइन निगरानी
बलिया: पूर्वांचल में बलिया नकल को लेकर खासा चर्चित रहा है. 18 फरवरी से शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने के लिए जिला प्रशासन ने विशेष तैयारी की है. शासन के आदेशानुसार सभी 213 परीक्षा केंद्रों पर वॉयस रिकॉर्डिंग युक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. सभी परीक्षा केंद्रों की ऑनलाइन निगरानी भी की जाएगी. जनपद में इस बार 1 लाख 59 हजार 503 परीक्षार्थी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल हो रहे हैं.