उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: राहत आयुक्त का दावा, प्रदेश के सभी तटबंध सुरक्षित, राहत एवं बचाव कार्य जारी - राहत आयुक्त रणवीर प्रसाद

यूपी के राहत आयुक्त रणवीर प्रसाद ने वर्षा और बाढ़ की स्थिति का जायजा लेते कहा कि प्रदेश के वर्तमान में सभी तटबंध सुरक्षित हैं. कहीं भी किसी प्रकार की कोई स्थिति चिंताजनक नहीं है.

राहत आयुक्त.
राहत आयुक्त.

By

Published : Aug 13, 2021, 5:19 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त रणवीर प्रसाद ने वर्षा और बाढ़ की स्थिति से अवगत कराते हुए बताया कि प्रदेश के वर्तमान में सभी तटबन्ध सुरक्षित हैं, कहीं भी किसी प्रकार की चिन्ताजनक परिस्थिति नहीं है. गत 24 घंटे में प्रदेश में 12.7 मिमी औसत वर्षा हुई है, जो सामान्य वर्षा से 10 मिमी के सापेक्ष 127 प्रतिशत है. इस प्रकार प्रदेश में 01 जून, 2021 से अब तक 464.6 मिमी औसत वर्षा हुए, जो सामान्य वर्षा 462.7 मिमी के सापेक्ष 100 प्रतिशत है.


उन्होंने बताया कि गंगा कचलाब्रिज बदायूं, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी, गाजीपुर, बलिया, यमुना नदी- बांदा, प्रयागराज, शारदा-नदी पलियाकलॉ खीरी, क्वानों चन्द्रदीपघाट गोण्डा में खतरे के जलस्तर से ऊपर बह रही है। प्रदेश के वर्षा से प्रभावित जनपदों में सर्च एवं रेस्क्यू के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ तथा पीएसी की कुल 60 टीमें तैनाती की गयी है, 1992 नावें बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगायी गयी है तथा 564 मेडिकल टीमें लगायी गयी है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ द्वारा 536 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।

राहत आयुक्त प्रसाद ने बताया कि अब तक कुल 20,768 ड्राई राशन किट वितरित किए गये हैं. अब तक कुल 1,67,213 फूड पैकेट वितरित किए गए हैं. प्रदेश में 951 बाढ़ शरणालय और 1228 बाढ़ चौकी स्थापित की गयी हैं. प्रदेश में विगत 24 घंटों में स्थापित किए गए पशु शिविर की संख्या 38 अब तक कुल 504 पशु शिविर स्थापित किये गये हैं. विगत 24 घंटों में पशु टीकाकरण की संख्या 26,405 तथा अब तक कुल पशु टीकाकरण की संख्या 2,77,075 है.



इसे भी पढें-यूपी में अब तक 466 गांव बाढ़ से प्रभावित, राहत और बचाव कार्य में जुटी सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details