लखनऊः अगर आपके लाइसेंस की वैधता खत्म होने वाली है या फिर आरटीओ ऑफिस से जारी होने वाले किसी अन्य प्रपत्र का समय पूरा होने वाला है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. अब आपको इस काम को पूरा करने के लिए तकरीबन चार महीने से अधिक का समय मिलेगा. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के आदेशों के बाद उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने भी प्रदेश भर में इसे लागू कर दिया है. ऐसे में आरटीओ ऑफिस से जारी होने वाले सभी प्रपत्र अब 31 दिसम्बर तक मान्य होंगे. आरटीओ ऑफिस से लाइसेंस रिनुअल और फिटनेस प्रमाण पत्र जैसे कई महत्वपूर्ण प्रपत्र जारी किए जाते हैं.
विभागीय अधिकारियों के अनुसार, कॉमर्शियल वाहनों की फिटनेस के साथ ही लाइसेंस के रिनुअल को लेकर बड़ी संख्या में लोग आरटीओ ऑफिस में पहुंच रहे थे. जारी किए गए लर्निंग लाइसेंस को लेकर भी आए दिन आरटीओ ऑफिस में नोंक-झोंक हो रही थी, लेकिन अब इन सभी लोगों को चार महीने का वक्त अपने प्रपत्रों को नवीनीकरण कराने के लिए मिलेगा, जिन लोगों के लर्निंग लाइसेंस की वैधता फरवरी के बाद पूरी हो रही थी, वे अब दिसम्बर तक स्थाई लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकेंगे.