लखनऊ:किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में राउंड द क्लॉक कोरोनावायरस के सैंपल की जांच की जा रही है. साथ ही वायरल और कुछ अन्य बीमारियों के लिए फीवर ओपीडी भी नियमित रूप से चलाई जा रही है. ऐसे में केजीएमयू में रोजाना बड़ी संख्या में मरीज फीवर ओपीडी में आ रहे हैं.
लखनऊ: केजीएमयू में 34 कोरोना वायरस संदिग्धों की जांच, सभी निगेटिव - corona test increases in kgmu
केजीएमयू के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में लगातार कोरोना वायरस के संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल आ रहे हैं. केजीएमयू में 1 अप्रैल को 34 कोरोना वायरस से संदिग्धों की जांच की गयी. इन सभी के सैंपल जांच में निगेटिव पाए गए हैं.
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में लगातार कोरोना वायरस के संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल आ रहे हैं. उनकी जांच की जा रही है. फिलहाल किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के कोरोना वॉर्ड में 7 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज भर्ती हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है. इसके अलावा 1 अप्रैल को केजीएमयू में 34 कोरोना वायरस से संदिग्ध नमूने आए थे, जिनकी जांच की गई है. इनमें से किसी भी जांच में कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हुई है.
इसके साथ ही केजीएमयू में रोजाना फीवर ओपीडी भी चलाई जाती है, जिसमें बड़ी संख्या में रोगी इलाज कराने आते हैं. 1 अप्रैल को भी फीवर ओपीडी में 85 मरीजों की संख्या दर्ज की गई.