लखनऊ:छठ पूजा के लिए राजधानी लखनऊ में तैयारियां शुरू हो गई हैं. बुधवार को लखनऊ डीएम अभिषेक प्रकाश ने छठ पूजा के परंपरागत स्थान लक्ष्मण मेला मैदान का निरीक्षण किया। साथ ही छठ पूजा की तैयारियों की समीक्षा की. इस दौरान लखनऊ उन्होंने नगर निगम को गोमती नदी की सफाई करने के निर्देश दिए. एलडीए को निर्देशित किया कि घाटों की मरम्मत सुनिश्चित कर ली जाए.
कल से शुरू होगा छठ त्योहार, राजधानी में तैयारियां तेज - लखनऊ जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश
छठ पूजा को लेकर राजधानी लखनऊ में तैयारियां शुरू हो गई हैं. बुधवार को लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने छठ पूजा के परंपरागत स्थान लक्ष्मण मेला मैदान का निरीक्षण किया.
घाट पर बनाई जाएगी कोविड-19 हेल्प डेस्क
लखनऊ डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि छठ पूजा को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों को सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. स्वास्थ्य विभाग और अन्य संबंधित विभाग को लक्ष्मण मेला मैदान के साथ ही घाटों पर कोविड-19 हेल्प डेस्क बनाने के निर्देश दिए हैं. कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन प्रशासन करवाएगा. डीएम ने बताया कि इस बार भी छठ पूजन का आयोजन लक्ष्मण मेला मैदान में किया जाएगा. हालांकि, इस बार कोविड-19 संक्रमण की वजह से चुनौतियां अधिक हैं. जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. आयोजन के दौरान लोगों के मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाएगा.