लखनऊ: दीपावली पर यात्रियों को सफर में किसी तरह की कोई दिक्कत न होने पाए इसके लिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम सभी बसों का संचालन करेगा. वर्तमान में रोडवेज बस बेड़े में 12 हजार 500 बसें शामिल हैं. परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. राजशेखर ने बताया कि दीपावली पर सभी बसों का संचालन कराया जाएगा. अतिरिक्त बसों की आवश्यकता पड़ने पर उस रूट पर अतिरिक्त बसें भी लगाई जाएंगी.
लखनऊ: दीपावली पर यात्रियों के लिए रोडवेज बस बेड़े में शामिल होंगी सभी बसें - लखनऊ ताजा समाचार
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम अपने बस बेड़े की सभी बसों को दीपावली पर रूट पर उतरेगा. डॉ. राजशेखर का कहना है कि इस बार भी यात्रियों को दीपावली पर बेहतर सुविधाएं प्रदान करेंगे.
रोडवेज बस बेड़े में शामिल होंगी सभी बसें.
रोडवेज बस बेड़े में शामिल होंगी सभी बसें
- उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम हर साल त्योहारों पर यात्रियों की सुविधा के लिए बसों का संचालन करता है.
- ट्रेनों में सीटें नहीं मिलने पर यात्री बसों की तरफ रुख करते हैं.
- ऐसे में अगर उन्हें बस की सुविधा नहीं मिल पाती तो घर पहुंचना आसान नहीं होता है.
- यात्रियों की इस असुविधा को परिवहन निगम ने ध्यान में रखा है.
- परिवहन निगम अपने बस बेड़े की सभी बसों को दीपावली पर रूट पर उतरेगा.
- वर्तमान में 12 हजार 500 बसों का बेड़ा परिवहन निगम के पास है.
- इन सभी बसों को दीपावली स्पेशल बस के रूप में चलाया जाएगा.
- जिन रूट पर जितनी बसों की जरूरत होगी उस रूट पर उतनी बसों का संचालन होगा.