लखनऊः उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की सभी 12,500 बसों में जल्द ही पैनिक बटन लगाए जाएंगे. इससे यात्रा के दौरान अगर किसी भी यात्री को किसी तरह की समस्या होती है तो पैनिक बटन प्रेस करते ही उसे सहायता उपलब्ध हो जाएगी. अभी तक महिला सुरक्षा को ध्यान में रखकर 50 पिंक बसों में ही पैनिक बटन लगाए गए हैं.
बसों में पैनिक बटन लगाने के लिए 51 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. इसके लिए केंद्रीय परिवहन मंत्रालय से बजट की मांग की गई है. दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र की तरफ चलने वाली बसों में सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी भी लगाए जाएंगे.
83 करोड़ रुपये का दिया गया थाबजट
साल 2017 में महिला सुरक्षा को ध्यान में रखकर निर्भया फंड के तहत केंद्र सरकार ने परिवहन निगम को 83 करोड़ रुपये का बजट दिया था. इसके बाद महिला स्पेशल 50 पिंक बसें, 40 इंटरसेप्टर खरीदी गईं. पिंक बसों को सीसीटीवी, डीवीआर और पैनिक बटन से लैस किया गया. इससे यात्रा के दौरान महिलाओं को किसी प्रकार की दिक्कत होने पर पैनिक बटन के इस्तेमाल से सहायता मुहैया कराई जाएगी. अब रोडवेज की सभी बसों में पैनिक बटन लगाए जाने की तैयारी हो रही है. इसके लिए यूपीएसआरटीसी की तरफ से एआईएस 140 मानक के वीटीएस और पैनिक बटन लगेंगे.