लखनऊ: राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त बैंक कोआर्डिनेटर के साथ बैठक की. बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी आए हुए पदाधिकारियों से परिचय लिया और दिशा निर्देश दिए. जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैंकर्स को बताया कि सभी बैंक प्रत्याशियों के चुनाव कार्यों के लिए अलग से खाता खोलेंगे. प्रत्याशियों के चुनाव के सभी खर्चे इसी खाते से किए जाएंगे. सभी बैंक प्रत्याशियों और उनके कार्यकर्ताओं को अलग से बैंकिंग सुविधा प्रदान करेंगे.
साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी बैंकों को निर्देश दिया कि सभी बैंक 10 लाख से ऊपर की नकद निकासी और जमा की निगरानी करेंगे और इसकी जानकारी आयकर विभाग को देंगे. साथ ही सभी बैंक एक लाख से अधिक नकद की संदेहास्पद निकासी और जमा की भी निगरानी करना सुनिश्चित करेंगे और उसकी जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी को उपलब्ध कराएंगे. यदि प्रत्याशी के आश्रितों के खातों में निरंतर एक लाख से ऊपर की निकासी या जमा होती है तो इसकी भी जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी को उपलब्ध कराई जाएगी.
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बैंक कोआर्डिनेटरों संग की बैठक इसे भी पढ़ें - संपत्ति मामले में टॉप पर भाजपा, BSP दूसरे तो तीसरे पर खिसकी कांग्रेस, जानें किसके पास है कितनी संपत्ति
साथ ही निर्देश दिया कि काफी समय से निष्क्रिय पड़े डोरमेंट खातों की भी निगरानी करना सुनिश्चित किया जाए कि कोई खाता अचानक से सक्रिय तो नहीं हुआ है. एटीएम वैन व अन्य से नकदी ले जाने के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिया कि बैंक यह सुनिश्चित करेंगे कि एजेंसियों/कंपनियों से प्राप्त नकदी ले जाने वाली गाड़ियां किसी भी परिस्थिति में बैंक की नकदी के अतिरिक्त किसी अन्य पक्ष की नकदी नहीं ले जाएंगी. नकदी ले जाने वाले कार्मिक जो गाड़ियों में साथ जाएंगे संबंधित एजेंसियों की ओर से जारी पहचान पत्र अपने साथ रखेंगे.
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी बैंकों को मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से 'अबकी बार 80% पार, साथ में कोरोना की होगी हारट' स्लोगन के होर्डिंग व बैनर लगाने के निर्देश दिए गए. बैठक में अपर जिलाधिकारी पूर्वी, सीटीओ, समस्त बैंक के कोऑर्डिनेटर व अन्य विभागीय अधिकारियों ने भाग लिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप