उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आज से तीन दिन तक बंद रहेंगे सभी बैंक - lucknow samachar

बैंकों की हड़ताल के चलते तीन दिनों तक लगातार बैंक बंद रहेंगे. दरअसल तीन सालों से लंबित वेतनमान के चलते शुक्रवार और शनिवार को हड़ताल रहेगी जबकि रविवार को अवकाश रहेगा.

etv bharat
तीन दिन बंद रहेंगे देशभर के सभी बैंक

By

Published : Jan 31, 2020, 9:16 AM IST

लखनऊ: तीन सालों से लंबित वेतनमान समेत कई मुद्दों को लेकर बैंक के कर्मचारी शुक्रवार और शनिवार को हड़ताल पर रहेंगे. इसके बाद रविवार को अवकाश होगा, ऐसे में सभी बैंक तीन दिनों तक लगातार बंद रहेंगे. जिसका असर कारोबार पर भी देखने को मिलेगा. बैंक यूनियन के अनुसार 20 से ज्यादा नेशनल बैंक तीन दिनों तक बंद रहेंगे और बैंक में कोई भी काम नहीं होगा.

लखनऊ में भी होगा बंद का असर
राजधानी में बैंकों की 500 से ज्यादा शाखाएं इस हड़ताल में शामिल होंगी. बैंक यूनियनों का कहना है कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होगीं, तब तक हड़ताल जारी रहेगी. मार्च में भी करीब आठ दिन तक बैंक बंद रहेंगे, इससे जनजीवन पर बड़ा असर पड़ेगा.

आम लोगों को झेलनी होगी मुसीबत
तीन दिनों तक बैंक बंद रहने से आमजन को मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल महीने की आखिरी 31 तारीख को कई लोगों की सैलरी भी आती है, ऐसे में इस बार सैलरी आने में भी कुछ देरी हो सकती है, क्योंकि 31 जनवरी को शुक्रवार, एक फरवरी को शनिवार और दो फरवरी को रविवार पड़ रहा है. वहीं शहर भर के एटीएम मशीनें भी इस बंद के चलते प्रभावित होंगीं, जिससे ग्राहकों को मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details