उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हुनर हाट में अलका याग्निक और भूपिंदर सिंह भोपी के गीतों पर झूमे दर्शक - चुरा के दिल मेरा

राजधानी लखनऊ में आयोजित हुनर हाट में गायिका अलका याग्निक और भूपिंदर सिंह भोपी ने प्रस्तुति दी. हुनर हाट में अलका याग्निक और भूपिंदर सिंह भोपी के गानों पर झूमे दर्शक.

अलका याग्निक और भूपिंदर सिंह भोपी.
अलका याग्निक और भूपिंदर सिंह भोपी.

By

Published : Nov 20, 2021, 7:42 AM IST

लखनऊः राजधानी के वृंदावन योजना अवध विहार अवध शिल्पग्राम में आयोजित हुनर हाट में शुक्रवार को आठवें दिन सांस्कृतिक संध्या में सुप्रसिद्ध गायिका अलका याग्निक और भूपिंदर सिंह भोपी ने प्रस्तुति दी. दोनों गायकों के गीतों पर हुनर हाट में मौजूद दर्शक झूम उठे. इसके साथ ही दर्शक कलाकारों के साथ सुर में सुर मिला कर खूब गाने गाए.

हुनर हाट में प्रस्तुति देतीं कलाकार.

राजधानी लखनऊ के वृंदावन योजना अवध विहार अवध शिल्पग्राम में 12 से 21 नवंबर तक आयोजित 32वें हुनर हाट का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें प्रतिदिन फिल्मी दुनिया से लेकर स्थानीय कलाकार प्रस्तुति दे रहे हैं.

हुनर हाट में प्रस्तुति देता कलाकार.

इसी कड़ में शुक्रवार को सांस्कृतिक संध्या में सुप्रसिद्ध गायिका अलका याग्निक ने अपनी सुरीली आवाज से चार चांद लगा दिया. साथ ही भूपिंदर सिंह भुप्पी ने भी अपने गीतों से सभी को आनंदित किया. मंच पर जब कलाकारों ने गीतों की महफिल सजाई तो पूरा हुनर हाट सुरीली आवाजों से गुलजार हो गया. एक के बाद एक मधुर गीतों का दर्शकों ने भरपूर आनंद लिया.

हुनर हाट में उपस्थित दर्शक.

इसे भी पढ़ें-Lucknow Hunar Haat: गायक सुगंधा मिश्रा और शिवानी कश्यप ने बांधी समां, हिट गानों पर खूब थिरके लोग

भूपिंदर सिंह भुप्पी ने अपने प्रसिद्ध गीत 'खली बली' व अल्का याग्निक ने 'चुरा के दिल मेरा', 'टिप- टिप पानी पानी में आग लगाई आग लगी दिल में जो दिल को तेरी याद आई', 'ए-मेरे हमसफ़र' जैसे गीतों से सांस्कृतिक कार्यक्रम की शाम में समां बांधा. हुनर हाट के सांस्कृतिक शाम में आयोजित कलाकारों की प्रस्तुति यहां आने वाले अतिथियों को खूब लुभा रही है. उल्लेखनीय है कि हुनर हाट में देश के हुनरमंदो द्वारा हस्तनिर्मित शिल्प, कला व आकर्षक उत्पादों की प्रदर्शनियां लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details