लखनऊ: विधान परिषद में सोमवार को प्रदेश की कानून व्यवस्था और अलीगढ़ हिंसा का मामला विपक्ष के सदस्यों ने उठाया. सत्ता पक्ष के खिलाफ बोलते हुए विपक्ष के सदस्यों ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की हालत बद से बदतर होती जा रही है. राजधानी लखनऊ में दिनदहाड़े हो रही हत्याओं में अपराधियों को पकड़ा नहीं जा सका. अलीगढ़ में शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने वालों का दमन किया जा रहा है. विपक्ष ने इस मुद्दे पर सरकार के जवाब से असंतुष्ट होकर बहिर्गमन भी किया.
सपा ने विधान परिषद में उठाया अलीगढ़ हिंसा का मामला
अलीगढ़ हिंसा का मामला प्रश्नकाल में समाजवादी पार्टी के सदस्य नरेश उत्तम ने उठाया. समाजवादी पार्टी ने प्रश्नकाल रोककर चर्चा कराए जाने की मांग की. इस पर सत्तापक्ष की ओर से कहा गया कि आखिर प्रश्नकाल के जब 4 सवालों का जवाब हो चुका है तो विपक्ष को इसकी सुध कैसे आई है. ऐसे में पहले प्रश्नकाल पूरा कराया जाए. इस पर चर्चा बाद में की जा सकती है. क्योंकि इसके बारे में कोई नोटिस पहले से नहीं दिया गया.