लखनऊ: पुलिस महानिदेशक की ओर से लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए रमजान के महीने में प्रबंध का आदेश दिया गया था. इसके बाद अलीगंज इंस्पेक्टर फरीद अहमद ने सभी चौकी इंचार्ज और मौलवियों को बुलाकर एक बैठक की. इस बैठक में उन्होंने सभी से कहा कि आप सभी को घर में इबादत करनी होगी, जिससे लॉकडाउन का किसी प्रकार का उल्लंघन न हो.
जिस तरह पूरा देश कोरोना वायरस से लड़ रहा है. वहीं पूरे देश में पूरी तरह लॉकडाउन कर दिया गया है. लॉकडाउन की लक्ष्मण रेखा को बनाए रखने के लिए पूरा देश एक होकर इस महामारी को परास्त करने के लिए लॉकडाउन का अनुपालन कर रहा है. वहीं रमजान के महीने को देखते हुए अलीगंज इंस्पेक्टर फरीद अहमद ने एक पीस कमेटी की मीटिंग बुलाई.