लखनऊ : उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम में परिवर्तन हुआ है. जिसके कारण उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं भी चल रही हैं. गुरुवार को राजधानी लखनऊ सहित कई जिलों में जोरदार हवा चलने के साथ हल्की बारिश भी हुई. मौसम में परिवर्तन होने से लोगों को गर्मी से राहत भी मिली. मौसम विभाग ने आगामी तीन दिनों तक उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश व तेज हवा चलने की चेतावनी जारी की है.
UP Weather : उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आंधी पानी के साथ बिजली गिरने का अलर्ट
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आंधी पानी के साथ बिजली गिर सती है. राजधानी लखनऊ में बदल छाए रहेंगे. कुछ स्थानों पर गलत चमक के साथ हल्की बारिश होगी अधिकतम तापमान 33 न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 8, 2023, 1:48 PM IST
प्रमुख शहरों का तापमान
राजधानी लखनऊ में गुरुवार को दिन में बादलों की आवाजाही जारी रही. वहीं रात के समय कुछ जगहों पर हल्की तथा कुछ जगहों पर भारी बारिश हुई. साथ ही तेज रफ्तार हवाएं भी चली अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य है. कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.
वाराणसी में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मेरठ में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक है.