उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी में स्वाइन फ्लू के मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 21, अलर्ट जारी - lucknow hindi news

राजधानी लखनऊ के वृंदावन योजना में 6 साल की बच्ची और मधुबन बिहार पीजीआई के क्षेत्र में 72 वर्षीय व्यक्ति का स्वाइन फ्लू से संक्रमित होने का मामला सामने आया है. स्वाइन फ्लू के मिले मरीजों को लेकर के स्वास्थ्य महकमे ने राजधानी के सभी सरकारी अस्पतालों को अलर्ट जारी किया है.

etv bharat
स्वाइन फ्लू को लेकर राजधानी के अस्पतालों को अलर्ट जारी.

By

Published : Mar 3, 2020, 3:33 AM IST

लखनऊ: राजधानी में स्वाइन फ्लू ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. फिलहाल आंकड़ा लगभग 21 के पास पहुंच गया है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से स्वाइन फ्लू से निपटने के लिए तमाम तैयारियां की गई हैं, लेकिन इस बढ़ते हुए आंकड़ों ने स्वास्थ्य विभाग के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं.

स्वाइन फ्लू को लेकर राजधानी के अस्पतालों को अलर्ट जारी.

स्वाइन फ्लू को लेकर अस्पतालों को अलर्ट जारी

स्वाइन फ्लू के मिले मरीजों को लेकर के स्वास्थ्य महकमे ने राजधानी के सभी सरकारी अस्पतालों को अलर्ट जारी किया है. जिला अस्पतालों में इस तरह के मरीजों के लिए अलग से वार्ड भी बनाए गए हैं, जिससे समय रहते स्वाइन फ्लू पर पकड़ बनाई जा सके.

लगभग हर रोज एक से दो मरीजों की बढ़ोतरी हो रही है. स्वास्थ विभाग की तरफ से स्वाइन फ्लू से निपटने के लिए तमाम तरह के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन सोमवार को दो नए मरीज सामने आने के बाद यह आंकड़ा अब 21 पहुंच गया है. वृंदावन योजना में 6 साल की बच्ची और मधुबन बिहार पीजीआई के क्षेत्र में 72 वर्षीय व्यक्ति का स्वाइन फ्लू से संक्रमित होने का मामला सामने आया है.

दोनों ही मरीजों को केजीएमयू और एसजीपीजीआई में भर्ती किया गया है. दोनों मरीजों की शुरुआती हालत को देखते हुए संस्थानों में बेहतर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही हैं. वहीं बढ़े हुए मरीजों ने एक बार फिर से स्वास्थ विभाग को चिंता में डाल दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details